भारतीय नौसेना में इन पदों पर निकलीं वैकेंसी, इस डेट से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

भारतीय नौसेना में इन पदों पर निकलीं वैकेंसी, इस डेट से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

अगर आप भी भारतीय नौसेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत 1531 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर …

अगर आप भी भारतीय नौसेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत 1531 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in को देख सकते है।

पदों की संख्या
अनारक्षित श्रेणी – 697 पद.
ईडब्ल्यूएस श्रेणी – 141 पद.
ओबीसी श्रेणी – 385 पद.
एससी श्रेणी – 215 पद.
एसटी वर्ग – 93 पद.

वेतन
ट्रेड्समैन के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19,900 से 63,299 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा। इस भर्ती के अंतर्गत इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
भारतीय नौसेना भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए, साथ में उनके पास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से प्रमाण पत्र होना भी आवश्यक है।

इसे भी पढ़ें-

स्टाफ नर्स के पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन