स्टाफ नर्स के पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

स्टाफ नर्स के पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत खास हो सकती है। दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्टाफ नर्स के पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए 11 मार्च 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक …

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत खास हो सकती है। दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्टाफ नर्स के पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए 11 मार्च 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cmdkerala.net के जरिए 21 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें यह भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), केरल की ओर से प्रबंधन विकास केंद्र (सीएमडी) के तहत निकाली गई है। स्टाफ नर्स के 1506 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक ही आवेदन कर सकते है। बता दें इस भर्ती के लिए 10 मार्च 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर भर्तियां राज्य के विभिन्न जिलों के लिए निकाली गईं हैं।

आयु सीमा
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 325 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

जरूरी जानकारी
इन पदों पर 11 मार्च 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी आखिरी तारीख 21 मार्च 2022 है। वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मिड लेवल सर्विस प्रोवाइडर के लिए किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती के नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-

NMDC लिमिटेड ने निकालीं इन पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन