पटना हाईकोर्ट में निकली इन पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

पटना हाईकोर्ट में निकली इन पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

अगर आप ग्रेजुएट हैं और पटना हाईकोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल पटना हाईकोर्ट ने कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। वही इन पदों के लिए कल आवेदन की आखिरी तारीख है तो ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन …

अगर आप ग्रेजुएट हैं और पटना हाईकोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल पटना हाईकोर्ट ने कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। वही इन पदों के लिए कल आवेदन की आखिरी तारीख है तो ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत 30 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं और इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 मार्च 2022 से शुरू हुई थी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है और साथ ही उम्मीदवार के पास 6 माह का कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक भर्ती के विज्ञापन को देख सकते हैं। वहीं आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से लेकर के 37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की विशेष छूट प्रदान की जायेगी।

वहीं सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा और एससी व एसटी वर्ग के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। बता दें इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा और लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-

10वीं पास युवाओं के लिए इन पदों पर निकली वैकेंसी, इस साइट पर जाकर करें आवेदन