UP Election 2022: चुनाव नतीजे से पहले बढ़ी भगवा गुलाल की मांग, तैयारियों में जुटे व्यापारी

UP Election 2022: चुनाव नतीजे से पहले बढ़ी भगवा गुलाल की मांग, तैयारियों में जुटे व्यापारी

प्रयागराज। कल यानि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने वाले हैं। कौन सी सरकार प्रदेश में बनेगी इस बात का खुलासा कल होगा। इससे पहले व्यापारियों ने की तैयारी कर ली है। इस बार होली से पहले आठ टन भगवा गुलाल की मांग की गई है जिसको गुरुवार तक डिलीवर करना …

प्रयागराज। कल यानि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने वाले हैं। कौन सी सरकार प्रदेश में बनेगी इस बात का खुलासा कल होगा। इससे पहले व्यापारियों ने की तैयारी कर ली है।

इस बार होली से पहले आठ टन भगवा गुलाल की मांग की गई है जिसको गुरुवार तक डिलीवर करना है। माला-फूल कारोबारी, मिठाई कारोबारी, ढोल नगाड़ा वाले भी तैयार हैं।

हालांकि अब तक किसी भी पार्टी की ओर से कोई बुकिंग नहीं कराई गई है, लेकिन व्यापारी बाजार को भांपते हुए पहले से तैयारी में जुट गए हैं। फूल माला कारोबारियों ने भी मालाओं के आर्डर को बढ़ा दिया है। उनको आशा है कि चुनाव परिणाम आने के बाद मालाओं की मांग बढ़ जाएगी। जिसके कारण मालाओं के दाम पर भी प्रभाव पड़ेगा।

पढ़ें- सेंसेक्स 369 अंकों की तेजी के बाद 53793 पर खुला, वहीं निफ्टी भी 16,000 के ऊपर

ताजा समाचार