UP Election 2022: तीसरे चरण के प्रचार का सिलसिला थमा, बंद करवाई गईं शराब की लाइसेंसी दुकानें

UP Election 2022: तीसरे चरण के प्रचार का सिलसिला थमा, बंद करवाई गईं शराब की लाइसेंसी दुकानें

कानपुर। यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार का सिलसिला अब थम चुका है। ये शोर कल यानि शुक्रवार की शाम 6 बजे थम गया था। तीसरे चरण की वोटिंग इस बार रविवार को होगी। प्रचार का शोर थमने के साथ ही इन सभी 16 जिलों में शराब, बीयर व भांग की लाइसेंसी दुकानें …

कानपुर। यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार का सिलसिला अब थम चुका है। ये शोर कल यानि शुक्रवार की शाम 6 बजे थम गया था। तीसरे चरण की वोटिंग इस बार रविवार को होगी।

प्रचार का शोर थमने के साथ ही इन सभी 16 जिलों में शराब, बीयर व भांग की लाइसेंसी दुकानें बंद करवा दी गईं। अब यह दुकानें रविवार 20 फरवरी को मतदान खत्म होने के बाद ही खुलेंगी। इसके साथ ही इन जिलों से सटी दूसरे जिलों व राज्यों की सीमाओं पर चौकसी भी बढ़ा दी गयी है।

बता दें, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटें शामिल हैं। इनमें 13 सुरक्षित सीटें शामिल हैं। कुल 627 उम्मीदवार मैदान में हैं। शनिवार की शाम तक पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच जाएंगी।

इन जिलों में होगी वोटिंग

हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरय्या, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा।

पढ़ें- अयोध्या: सपा प्रत्याशी अभय सिंह की सुबह 4 बजे हुई गिरफ्तारी, भाजपा समर्थकों से हुई थी भिड़ंत

ताजा समाचार