उन्नाव: चालक को गन प्वाइंट पर लेकर एसी कूलर से लदा लोडर ले उड़े बदमाश, घटना से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

उन्नाव। पुलिस पेट्रोलिंग को धता बताते हुए बीती देर रात बाइक सवारों ने बड़ी दुस्साहसिक वारदार को अंजाम दिया। लखनऊ कानपुर हाईवे पर अजगैन थाने के चमरौली गांव के पास लुटेरे चालक से मारपीट कर उसे बांध कर सड़क किनारे फेंक एसी कूलर से लदा लोडर लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना की जानकारी पुलिस विभाग …
उन्नाव। पुलिस पेट्रोलिंग को धता बताते हुए बीती देर रात बाइक सवारों ने बड़ी दुस्साहसिक वारदार को अंजाम दिया। लखनऊ कानपुर हाईवे पर अजगैन थाने के चमरौली गांव के पास लुटेरे चालक से मारपीट कर उसे बांध कर सड़क किनारे फेंक एसी कूलर से लदा लोडर लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना की जानकारी पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है।
एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। टोल प्लाजा के सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सीतापुर थाने के कैमा रामपुर कला जनपद सीतापुर का रहने वाला विशाल अवस्थी पुत्र राम किशन लोडर संख्या यूपी 32 एन 3693 पर लखनऊ से एसी व कूलर लादकर उरई जा रहा था।
चालक के मुताबिक रात एक बजे के करीब वाहन लेकर चालक अजगैन थाना क्षेत्र के चमरौली गांव के पास पैशन दो प्रो बाइक बाइक पर सवार चार लोगों ने उसे रोक लिया। उसे गन प्वाइंट पर लेकर उसके साथ मारपीट की और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर किनारे फेंक दिया। इसके बाद लूटेरे 18 एसी व 3 कूलर से लदा लोडर लेकर फरार हो गए। जख्मी हालत में सड़क किनारे उसे पड़ा देख जब पुलिस ने पूछताछ की तो घटना की जानकारी हुई।
एसओ अजगैन पवन सोनकर ने रात में ही सीमाओं की नाकेबंदी कर पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। घटना को दस घंटे से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। एसओ का कहना है कि लोडर का टोल नहीं कटा है। वाहन मालिक के पास भी फास्टटैग से टोल करने का कोई मैसेज नहीं गया है। फिलहाल हर पहलू से जांच पड़ताल की जा रही है। लुटेरों की धर पकड़ के लिए स्वाट समेत पुलिस की अन्य टीमें भी सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ें:-आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनाया फैसला