उन्नाव: शॉपिंग सेंटर में हुई लूट की वारदात, 24 घंटे में हुआ खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे गिरफ्तार

उन्नाव: शॉपिंग सेंटर में हुई लूट की वारदात, 24 घंटे में हुआ खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे गिरफ्तार

उन्नाव। शॉपिंग सेंटर से सोमवार सुबह हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का स्वाट टीम ने 24 घंटे में पटाक्षेप कर दिया। मुठभेड़ में लुटेरे को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई रकम, डीवीआर, एक तमंचा और बाइक बरामद की गई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हुए आरोपी को जिला अस्पताल में …

उन्नाव। शॉपिंग सेंटर से सोमवार सुबह हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का स्वाट टीम ने 24 घंटे में पटाक्षेप कर दिया। मुठभेड़ में लुटेरे को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई रकम, डीवीआर, एक तमंचा और बाइक बरामद की गई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हुए आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मालूम हो कि गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में ईजी डे शॉपिंग सेंटर में सोमवार सुबह आठ लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया। एक अकेले लुटेरे द्वारा घटना को अंजाम देने की बात किसी के गले नहीं उतर रही थी।

एसपी दिनेश त्रिपाठी ने स्वयं घटना स्थल पहुंच कर मौका मुआयना किया। दो दिन पूर्व ही स्वाट विंग की कमान सम्हालने वाले प्रदीप कुमार को घटना के अनावरण की जिम्मेदारी सौंपी गई। देर रात जाजमऊ चौकी क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना का मास्टरमाइंड शॉपिंग सेंटर का कर्मी ही निकला।

कर्मचारी ही निकला साजिशकर्ता

पुलिस के मुताबिक लूट की साजिश इटावा निवासी कर्मी पुष्पेंद्र पुत्र शिवमंगल ने रची थी। वह इस समय गंगाघाट के पोनी रोड में किराये पर रह रहा था। बीते आठ माह से इजी डे शॉपिंग सेंटर में काम कर रहा था।

रिश्तेदार की मदद से दिया घटना को अंजाम

कैश की जमा-निकासी पर नजर रखने वाले पुष्पेंद्र ने अपने रिश्तेदार कानपुर बर्रा के तात्याटोपे नगर निवासी सुनीत सिंह की मदद ली। सुबह ग्राहक बन कर पहुंचे सुनीत ने महिला कर्मी को गन प्वाइंट पर लेकर लगा कैश काउंटर में रखी नगदी लूट ली। सीसीटीवी फुटेज धरपकड़ का जरिया न बने इसलिए उसने डीवीआर सेट भी साथ ले लिया।

साजिश रचने वाला ही बना धरपकड़ का सूत्रधार

पूछताछ में पुष्पेंद्र के हाव भाव देख स्वाट प्रभारी को शंका हुई। उन्होंने जब उससे पूछताछ शुरू की तो वह टूट गया। उसी ने सुनीत के जाजमऊ स्थित एवन ढाबा के पीछे खेत मे होने की जानकारी दी।

क्या बोलें एसपी?

एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि लूट गई रकम 543676 रुपए, डीवीआर सेट, एक प्लेटिना बाइक, एक 315 बोर का असलहा, खोखा व जिंदा कारतूस, दो एंड्रायड फोन बरामद हुआ है। लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हुआ है उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें- रायबरेली: दिनदहाड़े महिला दरोगा से पांच लाख की लूट, बाइक सवार लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम

ताजा समाचार

चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिया बेहतर इलाज के निर्देश
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेज तैयार कर एलडीए भूखंड बेचने वाले छह गिरफ्तार