उन्नाव: ड्राई डे पर नशे में पड़े युवक ने तोड़ा दम, घंटो धूप में पड़ा था मृतक

उन्नाव: ड्राई डे पर नशे में पड़े युवक ने तोड़ा दम, घंटो धूप में पड़ा था मृतक

उन्नाव। शराब बंदी के दिन सुबह से नशे धुत पड़े मिले एक युवक की देर शाम मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक जनपद सीतापुर का रहने वाला बताया जा रहा है। विश्व ड्रग दिवस पर जिलाधिकारी ने …

उन्नाव। शराब बंदी के दिन सुबह से नशे धुत पड़े मिले एक युवक की देर शाम मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक जनपद सीतापुर का रहने वाला बताया जा रहा है। विश्व ड्रग दिवस पर जिलाधिकारी ने जिले की आबकारी दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किए थे।

आबकारी विभाग के नकारेपन से इस आदेश की धज्जियां उड़ती नजर आई। रोज की तरह ठेके तो नहीं खुले लेकिन पियक्कड़ों को चोरी छिपे शराब उपलब्ध होती रही। जिसके चलते ड्राई डे पर भी पियक्कड़ सड़कों झूमते नजर आए। सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा और अकरमपुर में रविवार ऐसे नजारे आम रहे।

मगरवारा बाजार में सीतापुर के महुआ गांव के रहने वाले राकेश 32 क्षेत्र की एक सरिया मिल मे मजदूरी करता था। वह रविवार दोपहर नशे में इतना धुत था बाजार के चबूतरे के पास धूप में घंटो पड़ा रहा। साप्ताहिक बाजार के चलते दुकानदारों ने उसे उठा कर चबूतरे पर लिटा दिया।

बाजार की भीड़भाड़ में किसी का ध्यान उसकी तरफ नहीं गया। देर शाम जब लोगों को वह वहीं पड़ा मिला तो कुछ लोग पास गए। शरीर में कोई हलचल न देख मगरवारा चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:-फर्रुखाबाद: गौतम हत्याकांड में डीएम ने दिये मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश