पीलीभीत: अलग-अलग मामलों में दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत

पीलीभीत: अलग-अलग मामलों में दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत

दियोरिया कला (पीलीभीत), अमृत विचार। शहर में सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों में दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों लोगों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। एक युवक का परिजनों ने अंतिम संस्कार तक करा दिया। वहीं दूसरे मामले में पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच करा रही …

दियोरिया कला (पीलीभीत), अमृत विचार। शहर में सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों में दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों लोगों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। एक युवक का परिजनों ने अंतिम संस्कार तक करा दिया। वहीं दूसरे मामले में पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच करा रही है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव पैनियां हिम्मत निवासी वीरेंद्र कुमार (36) दो दिन पहले ही जनपद इटावा से धान की रोपाई करके गांव वापस लौटा था। ग्रामीणों ने बताया कि वीरेंद्र शराब का आदी था। वापस आने के बाद सुबह से ही शराब पी रखी थी और अधिक शराब से ही उसकी मौत हुई होगी। वीरेंद्र के चार बच्चे हैं। बेटा सूरज मौर्य (19), बेटी शीला देवी (17), देबवती (14), ममता (10) व पत्नी सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ससुराल से लौटा युवक, उल्टियां होने से मौत

गजरौला। कृष्ण पाल निवासी चुडैला बंजरिया का विवाह पूनम देवी गजरौला सहाराई से हुआ था। कुछ समय पहले कृष्ण पाल पत्नी पूनम देवी को उनके मायके छोड़कर नौकरी करने रुद्रपुर चला गया था। रविवार को रुद्रपुर से वापस आया तो अपनी ससुराल चला गया। वहां किसी ने दरवाजा नहीं खोला उसके बाद वह घर लौट आया।

कुछ देर बाद किसी ने उसके भाई सुरेश को सूचना दी कि आपका भाई चौराहे पर बलदेव मेडिकल के पास उल्टियां कर रहा है। सुरेश घटना स्थल पहुंचा और अपने भाई को पीलीभीत के निजी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। कृष्ण पाल की मौत के बाद उसके भाई सुरेश और पत्नी पूनम देवी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें: रटंत विद्या व अनुसंधान पर कम खर्च के कारण नवाचार में पिछड़ा भारत