मकान की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत, चार अन्य घायल

जयपुर। राजस्थान के पाली जिले के सादड़ी थानाक्षेत्र में बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार अन्य मजदूर घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी। थानाधिकारी सुरजा राम चौधरी ने बताया कि नयी आबादी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक …
जयपुर। राजस्थान के पाली जिले के सादड़ी थानाक्षेत्र में बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार अन्य मजदूर घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी। थानाधिकारी सुरजा राम चौधरी ने बताया कि नयी आबादी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक महिला सहित दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार अन्य मजदूर घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान देवाराम गरासिया (45) और सूखी देवी मेघवाल (45) की रूप में की गई है। उन्होंने बातया कि चारों घायल मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण नमी के चलते संभवत: निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें- ग्वालियर में वायुसेना के अधिकारी ने की खुदकुशी