मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां के साथ ट्रेन में बदसलूकी, TTE पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां के साथ ट्रेन में बदसलूकी, TTE पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। हसीन जहां ने ट्रेन में टिकट चेकिंग स्टाफ (TTE) पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना की आपबीती बताई है। उन्होंने आखिरी में इस पूरे मामले …

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। हसीन जहां ने ट्रेन में टिकट चेकिंग स्टाफ (TTE) पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना की आपबीती बताई है। उन्होंने आखिरी में इस पूरे मामले में उनकी मदद करने वाली रेलवे पुलिस टीम को धन्यवाद भी दिया है।

कटिहार से कोलकाता लौटते वक्त हुई बदसलूकी 

हसीन जहां का कहना है कि बिहार के कटिहार से कोलकाता लौटते वक्त उनके साथ यह बदसलूकी हुई। हसीन जहां ने कहा, ‘मैं अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए बिहार गई थी, जहां फ्लाइट की सुविधा नहीं थी, बिहार से कोलकाता जोगबनी एक्सप्रेस से जा रही थी। मुझे ऊपरी बर्थ आवंटित की गई थी, लेकिन सात नंबर वाली निचली सीट खाली थी। ऐसे में एक यात्री के अनुरोध के बाद मैंने निचली बर्थ पर आने का फैसला किया।

रेलवे पुलिस टीम को दिया धन्यवाद

हसीन जहां ने आगे लिखा, ‘हालांकि जब मालदा स्टेशन आई तो टीटीई एक दूसरे शख्स के साथ वहां पहुंचा और गलत तरीके से पूछताछ कर मुझे उठाया और हटने के लिए बोला। मेरा मोबाइल फेंक दिया। मैंने रेल हेल्पलाइन में शिकायत की। फिर फरक्का स्टेशन पर पुलिस टीम आई और शिकायत सुनने के बाद मैं पूरे प्रोटेक्शन के साथ कोलकाता पहुंची। रेलवे पुलिस टीम को धन्यवाद, लेकिन इस व्यवहार से बहुत आहत हुई हूं। पता नहीं साधारण लोगों के साथ यह कैसा व्यवहार करते होंगे।

अलग-अलग रहते हैं मोहम्मद शमी और हसीन जहां

हसीन जहां और मोहम्मद शमी ने साल 2014 में शादी की थी। इसके चार साल बाद 2018 में हसीन जहां ने शमी पर कई आरोप लगाए थे। इसमें घरेलू हिंसा से लेकर मैच फिक्सिंग तक के गंभीर आरोप शामिल थे। हालांकि, बीसीसीआई की जांच में शमी पर कोई आरोप सही साबित नहीं हो पाया था। आपको बता दें कि हसीन जहां फिलहाल मोहम्मद शमी से अलग रह रही हैं। शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022 : ‘हमें गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को श्रेय देना चाहिए…’, एशिया कप खिताब जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने दिया बयान

ताजा समाचार

Kanpur में ट्राला ने युवक को रौंदा: दो महीने पहले तय हुई थी शादी, परिजनों में कोहराम, हादसे के बाद हाईवे पर लगा 12 किमी जाम
कानपुर में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने अपर पुलिस उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन: दिव्यांगजन अधिनियम सभी थानों में लागू करने व रैंप बनाने की मांग की
Kanpur: सीवर लाइन के लिए सड़क खोदकर छोड़ी, भुगत रही जनता, एक वर्ष से लोग परेशान, रोज गिरते दो पहिया वाहन सवार
कानपुर में श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर मोतीझील ग्राउंड पर लाेग छक रहे लंगर: देशी घी से तैयार किया गया हलवा
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया बड़ा हमला, सुरक्षाकर्मियों के वाहन को उड़ाया, चालक समेत नौ जवान शहीद
लखीमपुर खीरी: जमीन की रंजिश में महंत को पीट-पीटकर किया घायल