भाजपा जैसी ही राजनीति करती हैं टीआरएस और एआईएमआईएम: जयराम रमेश

हैदराबाद। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी नीत एआईएमआईएम वही राजनीति करती हैं जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) करती है। रमेश पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। ये भी पढ़ें- …
हैदराबाद। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी नीत एआईएमआईएम वही राजनीति करती हैं जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) करती है। रमेश पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- PoK नेहरू की गलती, देशहित का नहीं रखा ध्यान
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य फोकस भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ‘विभाजनकारी राजनीति’ है, लेकिन तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का सामना करने की चुनौती भी है। उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा का मुख्य फोकस भाजपा और आरएसएस की विभाजनकारी राजनीति पर है। लेकिन तेलंगाना में, हमारे सामने एक और चुनौती है जिसका हमें सामना करना है, तेलंगाना में हमें भाजपा के समकक्ष टीआरएस से सामना करना है।’
LIVE: Press briefing by Shri @Jairam_Ramesh in Telangana. #BharatJodoYatra https://t.co/frsAA5GUZy
— Congress (@INCIndia) October 27, 2022
उन्होंने आरोप लगाया कि टीआरएस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)भी भाजपा और आरएसएस की जैसी ही राजनीति करती है। रमेश ने कहा कि वास्तव में एआईएमआईएम और टीआरएस दोनों ही भाजपा को ऑक्सीजन देती हैं और भाजपा बदले में उन दोनों (टीआरएस और एआईएमआईएम) को ‘बूस्टर डोज’ देती है। उन्होंने कहा, “इसलिए, तेलंगाना में हमारा उद्देश्य न सिर्फ भाजपा और आरएसएस की विभाजनकारी राजनीति पर ध्यान केंद्रित करना है, बल्कि टीआरएस और एआईएमआईएम के राजनीतिक ध्रुवीकरण की प्रकृति पर भी ध्यान केंद्रित करना है।’
रमेश ने यह भी कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता संभव है जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत कांग्रेस पार्टी के बिना भाजपा का कोई विकल्प संभव नहीं है। इसलिए, लोग अपने सपने देखने के लिए स्वतंत्र हैं। वे बिना कांग्रेस को शामिल किए विपक्ष का सपना देख सकते हैं। लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है।’
कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बृहस्पतिवार को 50वें दिन में प्रवेश कर गई और अब तक करीब एक तिहाई यात्रा पूरी हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से पैदा हुई तीन समस्याओं से निपटने के लिए है। उन्होंने आरोप लगाया कि बढ़ती आर्थिक खाई, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक सत्तावाद से देश में समाज बिखर रहा है। राहुल गांधी नीत ‘भारत जोड़ो यात्रा’ चार दिन के दिवाली विराम के बाद बृहस्पतिवार को तेलंगाना के नारायणपेट जिले के मकथल से फिर से शुरू हुई।
ये भी पढ़ें- कश्मीर में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- PoK में लोगों पर अत्याचार के लिए पाकिस्तान को अंजाम भुगतना पड़ेगा