बरेली: सूदखोर से परेशान युवक ने सल्फास की गोली खाकर की जान देने की कोशिश
बरेली। यूपी के बरेली जनपद में सूदखोर से परेशान होकर एक युवक ने सल्फास की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की। जब इसकी जानकारी युवक के परिजनों को लगी, तो तुरंत उन्होंने आनन-फानन में युवक को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक का उपचार चल रहा है। क्या है मामला ? …
बरेली। यूपी के बरेली जनपद में सूदखोर से परेशान होकर एक युवक ने सल्फास की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की। जब इसकी जानकारी युवक के परिजनों को लगी, तो तुरंत उन्होंने आनन-फानन में युवक को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक का उपचार चल रहा है।
क्या है मामला ?
दरअसल, बरेली जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के मठिया का रहने वाले पवन (32) ने बताया कि वह बीते 2 वर्षों से कटरा चांद खां थाना बारादरी क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर छोले भटूरे का ठेला लगाता है। युवक ने सूदखोर का नाम ना बताते हुए कहा कि उसने काम करने के लिए एक वर्ष पहले डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे। जिसको लेकर सूदखोर आए दिन उसे परेशान करते थे, जिसके चलते उसने शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे अपने कमरे में सल्फास की गोलियां खा लीं। हालत बिगड़ने पर उसकी पत्नी सुनीता और बच्चों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें : बरेली: तहसील सदर के पेंशन बाबू ने दबाई विवाह अनुदान की 596 फाइलें