आज यूपीटीईटी परीक्षा का नहीं जारी हुआ एडमिट कार्ड, जानें वजह…

आज यूपीटीईटी परीक्षा का नहीं जारी हुआ एडमिट कार्ड, जानें वजह…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी के नए एडमिट कार्ड आज नहीं जारी होंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों को निशुल्क परिवहन की सुविधा दिए जाने संबंधी शासनादेश मिलने के बाद प्रवेश पत्र जारी होंगे। इसमें एक-दो दिन का समय लग सकता …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी के नए एडमिट कार्ड आज नहीं जारी होंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों को निशुल्क परिवहन की सुविधा दिए जाने संबंधी शासनादेश मिलने के बाद प्रवेश पत्र जारी होंगे। इसमें एक-दो दिन का समय लग सकता है।

एडमिट कार्ड जारी होने पर परीक्षार्थी updeled.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। यूपीटीईटी का आयोजन 23 जनवरी को होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने जिलेवार केंद्रों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए कुल 12 लाख 91 हजार 629 और 8 लाख 73 हजार 553 अभ्यर्थी पंजीकृत है।

अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए फोटो युक्त उपस्थिति पत्रक केंद्र व्यवस्थापकों को 17 जनवरी तक भेजे जाएंगे और डबल लॉक में रखने के लिए प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट उत्तर पत्रक 20 जनवरी तक जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।

23 जनवरी को परीक्षा के बाद 27 जनवरी को उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी होगी। दिलों में प्राप्त संशोधित प्रस्ताव के आधार पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2532 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1733 केंद्र बनाए गए हैं। 28 नवंबर को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए कुल 2554 व‌ 1747 केंद्र निर्धारित थे।

  • परीक्षा की तारीख- 23 जनवरी, 2022
  • अंतरिम उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख- 27 जनवरी, 2022
  • अंतरिम उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख- 1 फरवरी, 2022
  • अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख- 23 फरवरी, 2022
  • परिणाम जारी होने की तारीख- 25 फरवरी, 2022

28 नवंबर को पेपर लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। शासन ने दोबारा परीक्षण करते हुए नए सिरे से केंद्रों का प्रस्ताव देने के लिए निर्देश दिए थे। यूपी टीईटी के लिए 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को केंद्र तक मुफ्त आने-जाने की सुविधा मिलेगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी रोडवेज बसों के कंडक्टर को दिखाएंगे।

पढ़ें- अयोध्या: थाने के चक्कर काटते थका पीड़ित परिवार, सीधे पहुंचा एएसपी की चौखट पर, जानें पूरा मामला…