PM मोदी ने किया बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना का स्वागत, बोलीं- भारत के योगदान को कभी नहीं भूलेंगे
नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी अगवानी की। शेख हसीना का औपचारिक स्वागत दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में हुआ। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा …
नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी अगवानी की। शेख हसीना का औपचारिक स्वागत दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में हुआ। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है। मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं। हमारा देश जब आजाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया, उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं।
हमारी प्राथमिकता लोगों के मुद्दों, गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करना है। इन मुद्दों के साथ, मुझे लगता है कि हम दोनों देश एक साथ काम करते हैं ताकि न केवल भारत और बांग्लादेश में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके।
शेख हसीना ने भारत एवं बंगलादेश के बीच अटूट एवं प्रगाढ़ संबंधों का गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि बंगलादेश मुक्ति संग्राम में भारत के योगदान को उनका देश कभी भुला नहीं सकता है और इसीलिए उन्हें हर बार भारत आने पर बहुत खुशी होती है। हसीना ने यहां राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी स्वागत के बाद मीडिया से संक्षिप्त संवाद में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, भारत हमारा मित्र है। मैं जब भी यहां आती हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है क्योंकि बंगलादेश के मुक्ति संग्राम में भारत ने जो योगदान किया, उसे हमेशा याद करते हैं। हमारे बीच मैत्री संबंध हैं और हम एक दूसरे के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं।
शाम को शेख हसीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी। हसीना एवं उनके प्रतिनिधिमंडल के सदस्य गुरुवार को स्वदेश लौटने के पहले अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने जाएंगे। मेहमान नेता सोमवार को नई दिल्ली पहुंचीं थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कल शाम उनसे शिष्टाचार भेंट की थी। शेख हसीना ने कल शाम को हज़रत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर ज़ियारत की थी।
It is an honour to have met Hon PM of Bangladesh Sheikh Hasina in Delhi. Her vision for Bangladesh is inspirational and stunningly bold.
We are committed to commissioning our 1600 MW Godda Power Project and dedicated transmission line to Bangladesh by Bijoy Dibosh, 16 Dec 2022. pic.twitter.com/LySohNBSrV
— Gautam Adani (@gautam_adani) September 5, 2022
HPM Sheikh Hasina has paid her prayers and tributes at the Dargah of Hazrat Nizamuddin Auliya in New Delhi on Monday (September 5).#SheikhHasina #Bangladesh #India #BangladeshIndiaFriendship ????? pic.twitter.com/DznXksjwdu
— Awami League (@albd1971) September 5, 2022
Hon’ble Prime Minister Sheikh Hasina is to receive a Guard of Honour and a ceremonial welcome at the Rashtrapati Bhavan of India by Hon’ble Indian Prime Minister Sri Narendra Modi.#Bangladesh #India #SheikhHasina #NarendraModi pic.twitter.com/kxje2y5LeO
— Zunaid Ahmed Palak (@zapalak) September 6, 2022
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पांच सितंबर से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर, होगी द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा