विवि में रिसर्च मेथोडोलॉजी पर दस दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का हुआ आयोजन

विवि में रिसर्च मेथोडोलॉजी पर दस दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का हुआ आयोजन

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय तकनीकी और शिक्षक प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में दस दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन 20 से 31 दिसंबर के दौरान ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। दस दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स की संकल्पना कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने विश्वविद्यालय में शोध एवं शिक्षण कार्यों …

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय तकनीकी और शिक्षक प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में दस दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन 20 से 31 दिसंबर के दौरान ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। दस दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स की संकल्पना कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने विश्वविद्यालय में शोध एवं शिक्षण कार्यों को गति देने हेतु किया है।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने शोधार्थियों को रिफ्रेशर कोर्स में मनोयोग से प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं उच्च कोटि का शोध करने हेतु सुझाव दिए। कुलपति ने प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के शोध प्रगति में सहयोगी बनने एवं शिक्षण प्रशिक्षण के कार्यक्रमों में उच्चतर रूप में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया।

कोर्स का आयोजन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान कोलकाता के निदेशक प्रो. देवी प्रसाद सरकार एवं प्रो. हबीबा हुसैन, एवं कानपुर विश्वविद्यालय के डीन रिसर्च एवं डेवलपमेंट प्रो. वर्षा गुप्ता ने प्रस्तावित किया है। रिफ्रेशर कोर्स में सह-निदेशक प्रो. प्रसंता सरकार ने शोध विधियों के बारे में विस्तार से चर्चा किया। कोर्स समन्वयक प्रो. सुकांत नस्कार ने कोर्स की संरचना के बारे में बताया एवं प्रतिभागियों को कोर्स के महत्व से परिचय कराया।

रिफ्रेशर कोर्स में लगभग 250 प्रतिभागी देश के विभिन्न स्थानों से प्रतिभाग कर रहे हैं जो कि मूलतः शिक्षक अथवा शोधार्थी है। कोर्स का उद्देश्य शोध कार्य करने की विधियों पर विस्तार से चर्चा करना एवं तकनीकी रूप में प्रतिभागियों को उन्नत करना है। कार्यक्रम में आभार संकलन आइक्यूएसी समन्वयक डॉ. सिद्धार्थ मिश्रा ने किया एवं डॉ. राशि अग्रवाल समेत अन्य शिक्षक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पढ़ें- चित्रकूट: विद्यालय प्रबंध समिति और शिक्षक मिलकर सुधारें पढ़ाई का स्तर, जानें कैसे…