T20 World Cup महत्वपूर्ण या Jasprit Bumrah का करियर? जानिए रोहित शर्मा ने क्या कहा
मेलबर्न। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का करियर टी-20 विश्वकप से अधिक महत्वपूर्ण है। विश्वकप की पूर्व संध्या पर रोहित ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह का करियर टी-20 विश्वकप से ज्यादा मायने रखता है। विश्वकप निसंदेह महत्वपूर्ण है मगर …
मेलबर्न। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का करियर टी-20 विश्वकप से अधिक महत्वपूर्ण है। विश्वकप की पूर्व संध्या पर रोहित ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह का करियर टी-20 विश्वकप से ज्यादा मायने रखता है। विश्वकप निसंदेह महत्वपूर्ण है मगर उनका करियर उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है। वह अभी सिर्फ 27-28 साल के है और उनके आगे काफी क्रिकेट पड़ा है। हमने कई विशेषज्ञों से उनकी चोटों के बारे में बात की, लेकिन हमें अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली।
ये भी पढ़ें : VIDEO: बाबर आजम का सबसे यादगार बर्थडे, 16 वर्ल्ड कप टीमों के कप्तानों के बीच में काटा केक
उन्होने कहा “ हम बुमराह को खिला कर कोई जोखिम नहीं उठा सकते। हमने जिन विशेषज्ञों से बात की, वे सभी एकमत थे। उसके आगे बहुत क्रिकेट है, वह और भी बहुत कुछ खेलेगा और भारत को मैच जिताने में मदद करेगा।” पीठ की चोट से ग्रसित बुमराह को टी-20 विश्वकप से अलग कर दिया गया है। उन्हे पूरी तरह फिट होने में और छह हफ्ते लगने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : विश्व कप से पहले रोहित शर्मा बोले- पिछले कुछ वर्षों में काफी विकसित हुआ टी20 क्रिकेट
बीसीसीआई ने बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किये जाने की घोषणा की है। शमी ने 2021 में टी-20 विश्वकप में आखिरी बार क्रिकेट के फटाफट प्रारूप में हिस्सा लिया था। कोरोना से ग्रसित होने के कारण वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं। नयी गेंद से दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने वाले शमी डेथ ओवरों में भी धारदार गेंदबाजी के लिये जाने जाते है। कई फिटनेस टेस्ट से गुजरने के बाद अंतत: उन्हें आस्ट्रेलिया जाने का निर्देश मिला।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : मैदान पर भारत-पाक खिलाड़ी एक दूसरे से मिलने पर क्या बातें करते हैं?, रोहित-बाबर ने दिए दिलचस्प जवाब