T20 World Cup 2022 : फिट होने पर जसप्रीत बुमराह की जगह खेलेंगे मोहम्मद शमी, द्रविड़ ने दिया संकेत

T20 World Cup 2022 : फिट होने पर जसप्रीत बुमराह की जगह खेलेंगे मोहम्मद शमी, द्रविड़ ने दिया संकेत

इंदौर। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिया कि मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमण से उबरकर पूरी तरह फिट होने पर ही टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे। शमी टी20 विश्व कप के लिये दीपक चाहर के साथ भारत के रिजर्व तेज गेंदबाजों में हैं। कोरोना संक्रमण के कारण वह …

इंदौर। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिया कि मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमण से उबरकर पूरी तरह फिट होने पर ही टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे। शमी टी20 विश्व कप के लिये दीपक चाहर के साथ भारत के रिजर्व तेज गेंदबाजों में हैं। कोरोना संक्रमण के कारण वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखलायें नहीं खेल सके।

बीसीसीआई ने अभी तक बुमराह के विकल्प का ऐलान नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद द्रविड़ ने संकेत दिया कि शमी को तरजीह दी जा सकती है। हालांकि, चाहर और मोहम्मद सिराज भी दावेदार हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ हम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है। शमी स्टैंडबाय में है लेकिन वह पिछली दो श्रृंखलायें नहीं खेल सका।

उन्होंने कहा कि इस समय वह एनसीए में है और हमें उसकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद ही फैसला किया जायेगा।’’ बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं। भारतीय टीम छह अक्टूबर को आस्ट्रेलिया रवाना होगा जहां पर्थ में दो अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद ब्रिसबेन रवाना होगी। भारत को पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है।

ये भी पढ़ें : Commonwealth Games 2026 : राष्ट्रमंडल खेलों में शूटिंग की होगी वापसी, भारत के दबदबे वाला कुश्ती बाहर