T20 WC 2022 : पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में पहली जीत, नीदरलैंड को छह विकेट से हराया
पर्थ। पाकिस्तान ने शादाब खान (22/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत नीदरलैंड को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में रविवार को छह विकेट से हराया। नीदरलैंड ग्रुप-2 के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 91 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने 92 रन के लक्ष्य को 13.5 ओवरों …
पर्थ। पाकिस्तान ने शादाब खान (22/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत नीदरलैंड को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में रविवार को छह विकेट से हराया। नीदरलैंड ग्रुप-2 के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 91 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने 92 रन के लक्ष्य को 13.5 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत से टीम ने अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रखी हैं। लेकिन, कप्तान बाबर आजम की फार्म टीम के लिए अब भी चिंता का विषय हैं।
A superb bowling performance led Pakistan to their first win in the #T20WorldCup and their first men's T20I win on Australian soil ?#NEDvPAK Report ?https://t.co/h5VbIEDsYx
— ICC (@ICC) October 30, 2022
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म लक्ष्य का पीछा करते हुए चार रन पर रनआउट हो गये, हालांकि मोहम्मद रिज़वान ने इस जीत में 49(39) रन का योगदान दिया। उन्होंने फ़ख़र ज़मान (20) के साथ 37 रन जबकि शान मसूद (12) के साथ 30 रन की साझेदारी की। इफ्तिखार अहमद ने छह रन बनाये जबकि शादाब खान ने 14वें ओवर में चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई। पाकिस्तान तीन में से दो मैच हारकर टी20 विश्व कप 2022 से लगभग बाहर हो चुकी है और उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें ज़िम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की हार पर निर्भर हैं।
Pakistan register a comprehensive six-wicket win over the Netherlands ?#NEDvPAK | ?: https://t.co/QfvtIntJ7C pic.twitter.com/Kv9cqyGCy3
— ICC (@ICC) October 30, 2022
इससे पूर्व, नीदरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनके पास पाकिस्तानी गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। डच टीम ने शाहीन शाह अफ़रीदी की गेंद पर सलामी बल्लेबाज स्टेफन माइबर्ग का विकेट गंवाने के साथ छह ओवर में सिर्फ 19 रन बनाये जो इस टूर्नामेंट में पावरप्ले का सबसे छोटा स्कोर है। इस दौरान अनुभवी ऑलराउंडर बास डी लीड, हारिस रऊफ की बाउंसर पर चोटग्रस्त होकर रिटायर हो गये। शादाब ने सधी हुई गेंदबाजी से मैक्स ओडाउड और टॉम कूपर का विकेट निकाला। कॉलिन ऐकरमैन (27) अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन शादाब ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया।
Pakistan are moving comfortably in their chase despite the early loss of Babar Azam's wicket ?#NEDvPAK | ?: https://t.co/TIVlMhh3ms
Head to our app and website to follow the #T20WorldCup action ? https://t.co/RLIN4TZf1a pic.twitter.com/VoS8O6wSQK
— ICC (@ICC) October 30, 2022
नीदरलैंड के चार विकेट 61 रन पर गिरने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने मोर्चा संभाल लिया। नसीम शाह ने स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट निकाला जबकि हारिस ने रोलोफ़ वैन डर मर्वे को बोल्ड किया। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 19वें ओवर में टिम प्रिंगल और फ्रेड क्लासेन को लगातार गेंदों पर आउट किया, हालांकि वह हैट्रिक पूरी नहीं कर सके। नीदरलैंड ने आखिरी ओवर में वैन मीकरन का विकेट गंवाते हुए 91/9 का स्कोर खड़ा किया। दोनों टीमें अपना तीसरा मैच खेलते हुए टूर्नामेंट की पहली जीत तलाश रही हैं।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : जिम्बाब्वे क्रिकेट बेहद गरीब, जानिए खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी?