बरेली: स्वीमिंग पूल में डूबने से छात्र की मौत, पुलिस हिरासत में संचालक

बरेली: स्वीमिंग पूल में डूबने से छात्र की मौत, पुलिस हिरासत में संचालक

बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में स्वीमिंग पूल में नहा रहा छात्र गहरे पानी में चला गया। डबूने से उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों ने स्वीमिंग पूल स्वामी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने पूल बंद कराने के साथ ही संचालक को हिरासत में ले लिया। …

बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में स्वीमिंग पूल में नहा रहा छात्र गहरे पानी में चला गया। डबूने से उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों ने स्वीमिंग पूल स्वामी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने पूल बंद कराने के साथ ही संचालक को हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि कस्बे के मोहल्ला बिजौरिया रोड निवासी राजेश लोहार का कार्य कर अपने परिवार का पालन करते हैं। उनक छोटा बेटा आदित्य कस्बे के विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा तीन का छात्र था। रविवार को वह अपने पड़ोस में ही रहने वाले महेन्द्रपाल के बेटे शेखर के साथ साइकिल से रिछोला पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर नहर किनारे स्थित सुंदरी गांव के सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी कैलाश गंगवार के स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। शेखर के पास रुपये न होने पर वह नहीं नहाया। जबकि आदित्य 20 रुपये देकर नहाने चला गया। इस दौरान वह गहराई में चला गया। डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।

परिजन पहुंचे तो उसका शव उतरा रहा था। स्वजन का आरोप था कि स्वीमिंग पूल स्वामी ने उनके बेटे की हत्या कर दी। खूब हंगामा काटा। पुलिस ने स्वीमिंग पूल को बंद कराने के बाद स्वीमिंग पूल स्वामी को हिरासत में ले लिया। मृतक के पिता ने स्वीमिंग पूल संचालक के विरुद्ध तहरीर दी है।

राजीव कुमार शुक्ला (एसडीएम, नवाबगंज) का कहना है कि क्षेत्र में चल रहे स्वीमिंग पूलों की जांच कराई जाएगी। जो स्वीमिंग पूल अवैध हैं। उनके संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में अवैध स्वीमिंग पूल नहीं चलने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत, गुस्साए साथियों ने की तोड़फोड़