अजब-गजब : खुद की मौत के मातम के बीच जिंदा पहुंचा युवक

अजब-गजब : खुद की मौत के मातम के बीच जिंदा पहुंचा युवक

अमृत विचार, हरदोई। जिले से एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। ट्रेन हादसे में युवक की मौत की खबर सुन कर लापता युवक को तलाश रहे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। फिर पोस्टमार्टम होने क बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले आए। मौत का मातम बरपा था, तभी लापता युवक खुद …

अमृत विचार, हरदोई। जिले से एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। ट्रेन हादसे में युवक की मौत की खबर सुन कर लापता युवक को तलाश रहे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। फिर पोस्टमार्टम होने क बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले आए। मौत का मातम बरपा था, तभी लापता युवक खुद की मौत के मातम के बीच जीवत घर पहुंच गया। जब पुलिस को इस बारे में जानकारी हुई तो सभी के पैरों तले जमीं खिसक गई। फौरन युवक के घर पहुंची पुलिस जानकारी एकत्र कर शव को कब्जे में लेकर रवाना हो गई।

कोतवाली देहात की कांशीराम कालोनी निवासी, संदीप नाम का युवक सोमवार से लापता था। उसकी बुज़ुर्ग मां विद्यावती और भाई संतोष उसकी तलाश कर रहा था। इसी बीच बुधवार को पता चला कि आंझी-शाहाबाद रेलवे स्टेशन के पास किसी युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इसका पता होते ही संदीप का भाई संतोष पहले जीआरपी थाने पहुंचा, वहां से आरपीएफ चौकी गया, वहां से आंझी-शाहाबाद पहुंचा।

संतोष ने कपड़ों और हाथों की उंगलियों की बनावट से शव की शिनाख्त अपने लापता भाई संदीप के रूप में की। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव संतोष के सुपुर्द कर दिया। संतोष अंतिम संस्कार के लिए शव घर उठा ले गया। उसके घर में मौत का मातम छाया हुआ था और उसी बीच शव के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी। इसी बीच मरा हुआ साबित हो चुका संदीप घर पहुंच गया। उसे देखते ही हर कोई हड़बड़ा गया।

‘मर चुका युवक ज़िंदा अपने घर पहुंच गया’ समूची कालोनी में हड़कंप मच गया। इसका पता चलते ही पुलिस भी कालोनी पहुंच गई, उसने संदीप से पूछताछ की, संदीप मानसिक तौर पर बीमार रहता है, उसने पूछने पर बताया कि वह बघौली गया हुआ था। इसके बाद पुलिस ने ज़रूरी कागज़ी कार्रवाई को पूरा किया और फिर शव को अपनी सुपुर्दगी में ले कर वहां से रवाना हो गई। इस मामले की पूरी कांशीराम कालोनी में चक-चक मची हुई है।

यह भी पढ़ें:- नौकरी के लिए अजब-गजब शर्त! कहीं चाहिए पतली कमर, कहीं Toilet की भी इजाजत नहीं