न्यायपालिका के खिलाफ झूठे, बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करें : न्यायाधीश वीरप्पा

न्यायपालिका के खिलाफ झूठे, बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करें : न्यायाधीश वीरप्पा

बेंगलुरु। कर्नाटक उच्च न्यायालय के एक वरिष्ठ न्यायाधीश बी. वीरप्पा ने कहा कि अधिवक्ताओं को न्यायाधीशों के खिलाफ झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने से दूर रहना चाहिए। शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी के लिए अधिवक्ता संघ बेंगलुरु (एएबी) द्वारा आयोजित एक विदाई समारोह में न्यायमूर्ति वीरप्पा ने कहा कि यदि उन्होंने कुछ …

बेंगलुरु। कर्नाटक उच्च न्यायालय के एक वरिष्ठ न्यायाधीश बी. वीरप्पा ने कहा कि अधिवक्ताओं को न्यायाधीशों के खिलाफ झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने से दूर रहना चाहिए। शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी के लिए अधिवक्ता संघ बेंगलुरु (एएबी) द्वारा आयोजित एक विदाई समारोह में न्यायमूर्ति वीरप्पा ने कहा कि यदि उन्होंने कुछ गलत किया है तो वह अपना बलिदान देने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैंने कुछ गलत किया है तो मैं विधानसभा और उच्च न्यायालय के बीच खड़ा होकर अपना सिर कलम करने के लिए तैयार हूं।’’ न्यायमूर्ति वीरप्पा ने कहा कि न्यायाधीशों के खिलाफ कुछ अधिवक्ताओं द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाये जाने से वह परेशान हैं। उन्होंने संघ को सलाह दी कि उसे इस तरह के आरोप लगा रहे अधिवक्ताओं को समझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ न्यायाधीशों की गरिमा का संरक्षण करने के लिए जिम्मेदार है।

न्यायाधीश ने आगाह किया कि न्यायपालिका गलती करने वाले अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है और इस संबंध में सीमा पार करने पर सुदर्शन चक्र का उपयोग किये जाने की उपमा दी। अपने संबोधन में संघ के प्रमुख विवेक रेड्डी ने कहा कि एएबी इस मुद्दे पर चर्चा करेगा।

ये भी पढ़े – दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने माना, मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर मीडिया के साथ की गलत सूचना साझा

ताजा समाचार

कासगंज में गैंगरेप के बाद लोगों में गुस्सा, बोले- कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो
Stock Market: ट्रम्प के टैरिफ में बदलाव के संकेत से बाजार ने लगाई लंबी छलांग, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
Hamirpur Suicide: घरेलू विवाद के चलते युवती ने फांसी लगाकर दी जान...29 अप्रैल को आनी थी बारात
हमीरपुर में सरिया लदे ट्रैक्टर में चालक की दबकर मौत: हाईवे में दूसरे वाहन के सामने आने पर अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
JEE Mains 2025: जेईई परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट का दावा, एग्जाम में पूछे गए 9 प्रश्न गलत, NTA सवालों के घेरे में 
कानपुर में पुलिस पर फिर से हमला...चौकी के अंदर मारा कांच, पुलिसकर्मी घायल, आरोपी को पकड़कर आनंदपुरी चौकी लाई थी