सीतारमण 28 अक्टूबर को करेंगी आईआईटीएफ अस्थायी परिसर का उद्घाटन

काकीनाडा। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण 28 अक्टूबर को यहां जवाहरलाल नेहरु तेच्नोलोगिकल विश्वविद्यालय परिसर में प्रतिष्ठित भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) के अस्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगी। काकीनाडा से सांसद वंगा गीता विश्वनाथ ने शनिवार को यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें- ‘अगर मैं मुजरिम हूं तो हमें सज़ा सुना …

काकीनाडा। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण 28 अक्टूबर को यहां जवाहरलाल नेहरु तेच्नोलोगिकल विश्वविद्यालय परिसर में प्रतिष्ठित भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) के अस्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगी। काकीनाडा से सांसद वंगा गीता विश्वनाथ ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- ‘अगर मैं मुजरिम हूं तो हमें सज़ा सुना दी जाए’…गवर्नर-चुनाव आयोग से बोले CM हेमंत

जेएनटीयूके परिसर में आयोजित एक बैठक में भव्य उद्घाटन की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यह वास्तव में स्वागत योग्य है कि प्रतिष्ठित आईआईएफटी का तीसरा परिसर दक्षिण भारत के काकीनाडा में शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिसर को सभी सुविधाओं के साथ आधुनिक जी प्लस दो भवनों के 3,000 वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में खोला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस शैक्षणिक वर्ष से ही पांच वर्षीय एकीकृत व्यवसाय प्रबंधन पाठ्यक्रम शुरू किया जा चुका है। राज्य सरकार ने आईआईएफटी के लिए स्थायी परिसर के निर्माण के लिए काकीनाडा एसईजेड में 25 एकड़ जमीन आवंटित की है। राज्य और केंद्र दोनों दोनों सरकारे इसके निर्माण के लिए लागत का पचास प्रतिशत हिस्सा साझा करेंगी।

सांसद ने बताया कि वित्त मंत्री 28 अक्टूबर को सुबह साढ़े नौ बजे अस्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगी और छात्रों से बातचीत करेंगी। इस बैठक में शहर के विधायक द्वारमपुडी चंद्रशेखर रेड्डी, मुम्मिडीवरम विधायक पोन्नादा सतीश कुमार, जेएनटीयूके के कुलपति प्रो जीवीआर प्रसादाराजू, आईआईएफटी केंद्र प्रमुख प्रोफेसर वी रवींद्रसरधि, ओएसडी टी. बाबूराव नायडू, संयुक्त कलेक्टर इलक्किया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) पी श्रीनिवास, डीआरओ श्रीधर रेड्डी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप की एक और ‘भविष्यवाणी’, बोले- केंद्र में लहराएगा महागठबंधन का झंडा