सीतापुर: पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगा पानी की टंकी पर चढ़ गया युवक
महमूदाबाद, सीतापुर। कस्बे के बेहटा छावनी वार्ड निवासी सुभाष (20) पुत्र अमर सिंह शनिवार की सुबह अचानक वार्ड में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। पानी की टंकी पर चढ़े युवक को देखकर वार्ड के लोगों और परिजनों में अफरा तफरी मच गई। परिजन और पड़ोसी युवक सुभाष को घण्टों समझाते रहे लेकिन सुभाष …
महमूदाबाद, सीतापुर। कस्बे के बेहटा छावनी वार्ड निवासी सुभाष (20) पुत्र अमर सिंह शनिवार की सुबह अचानक वार्ड में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। पानी की टंकी पर चढ़े युवक को देखकर वार्ड के लोगों और परिजनों में अफरा तफरी मच गई। परिजन और पड़ोसी युवक सुभाष को घण्टों समझाते रहे लेकिन सुभाष ने टंकी के ऊपर से ही पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही।
सुभाष का कहना है कि महमूदाबाद पुलिस ने बिना किसी गुनाह के उसे घर से पकड़ लिया था और उसके बाद उसे अवैध तमंचे के साथ जेल भेज दिया था। जेल से छूटने के बाद युवक सुभाष सुकून से अपने घर रह रहा था कि अचानक एक रात सदरपुर पुलिस उसके घर दबिश देकर उसे पकड़ ले जाती है और किसी लूट के प्रकरण में जेल भेज देती है। बीते दो दिन पहले एक बार फिर बाइक चालान का सम्मन तामील कराने पुलिस सुभाष के घर गई थी।
पुलिस के घर जाने के बाद से सुभाष डरा हुआ था और आज सुबह वह वार्ड में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। करीब पांच घण्टे टंकी पर चढ़े युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। सूचना पाकर कोतवाल महमूदाबाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवक किसी की बात नही सुन रहा था। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिध अम्ब्रीश गुप्त मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने में सफल रहे। युवक को नीचे उतार कर उसको समझाया गया।
जिसके बाद उसे घर भेज दिया गया। सुभाष के टंकी पर चढ़ने की सूचना पाकर सुभाष के दादा और दादी का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और वो बदहवास हो गए। आनन फानन में सुभाष के दादा और दादी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां खबर लिखने तक दोनों का इलाज जारी था।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: लोक गायिका माया उपाध्याय ने सुरों से दी सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, गीत सुनकर भावुक हो गया हर कोई