सीतापुर: बेखौफ चोरों ने नकदी, जेवर सहित पार किया तीन लाख का माल, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर: बेखौफ चोरों ने नकदी, जेवर सहित पार किया तीन लाख का माल, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर। इलाके में बेखौफ चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर नकदी सहित करीब तीन लाख का माल पार कर दिया। चोरी की जानकारी होते ही घर वालो के होश उड़ गए। पुलिस को तहरीर दे दी गई है। मानपुर थाना क्षेत्र के खरैला गांव निवासी विशुन कुमार, रिंकू व उमेश कुमार पुत्रगण रामलाल एक …

सीतापुर। इलाके में बेखौफ चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर नकदी सहित करीब तीन लाख का माल पार कर दिया। चोरी की जानकारी होते ही घर वालो के होश उड़ गए। पुलिस को तहरीर दे दी गई है। मानपुर थाना क्षेत्र के खरैला गांव निवासी विशुन कुमार, रिंकू व उमेश कुमार पुत्रगण रामलाल एक ही मकान में रहते हैं। तीनों भाइयों के जेवरात सहित सामान इनकी माता के कमरे में रखा था। शुक्रवार देर रात अज्ञात चोर घर की दीवाल फांद कर कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए।

इसके बाद बेखौफ चोरों ने बक्सों का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात, 60 लीटर पिपरमिंट का तेल, कपड़े व तीस हजार की नकदी पार कर दी। परिजनों के मुताबिक चोरों ने करीब तीन लाख की चोरी कर ली। विशुन कुमार ने बताया सुबह तीन बजे चोरी की जानकारी होने पर गांव के बाहर दो टूटे हुए बॉक्स पड़े मिले। घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

बच्चों को स्कूल बनाने के लिए स्कूल को बनाया आकर्षक, हो रही तारीफ

कसमंडा इलाके के एक स्कूल लोगों को ही नहीं, बच्चों को भी खूब लुभा रहा है। इस सरकारी स्कूल में मनमोहक फूल की क्यारियां बनाई गई हैं, जिनमें खुश्बूदार ढेरो फूल स्कूल का माहौल खुशनुमा बना रहे हैं। कई तरह के फलदार वक्षों को लगा कर स्कूल परिसर में बागीचा तैयार किया गया है। इतना ही नहीं स्कूल को और आकर्षक बनाने के लिए उसकी बेहतरीन कलाकारी की वॉल पेंटिंग भी कराई गई है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: 6 वर्षीय बच्चे के साथ युवक ने किया कुकर्म, केस दर्ज