लखनऊ: 6 वर्षीय बच्चे के साथ युवक ने किया कुकर्म, केस दर्ज

लखनऊ: 6 वर्षीय बच्चे के साथ युवक ने किया कुकर्म, केस दर्ज

लखनऊ। बीते एक दिन पहले राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र के एक गांव में 7 साल की बच्ची के साथ कुर्कम की घटना के बाद आज फिर राजधानी में एक ऐसा ही मामला थाना कैंट क्षेत्र के रजमन बाजार से प्रकाश में आया है। जहां एक युवक ने छह साल के बच्चे के साथ …

लखनऊ। बीते एक दिन पहले राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र के एक गांव में 7 साल की बच्ची के साथ कुर्कम की घटना के बाद आज फिर राजधानी में एक ऐसा ही मामला थाना कैंट क्षेत्र के रजमन बाजार से प्रकाश में आया है। जहां एक युवक ने छह साल के बच्चे के साथ हैवानियत की है। आपको बता दें रजमन बाजार वासी हनी ने पड़ोस में रहने वाले एक बच्चे को पतंग उड़ाने के बहाने जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

इसके बाद पीड़ित बालक जब घर पहुंचा तो उसने पूरे मामले को अपने परिवार के लोगों से बताया। बच्चे की हालत नाजुक होने के कारण परिवारजनों ने आनन-फानन में बच्चे को लखनऊ के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां बच्चे का इलाज चल रहा है। हैवानियत करने वाले युवक हनी को पुलिस ने धर दबोचा है और किए गए जुर्म के एवज में धारा 377/323 का मुकदमा पंजीकृत कर हनी को सलाख़ों के पीछे भेज दिया है। यह जानकारी थाना कैंट प्रभारी निरीक्षक शिवचरण लाल ने दी।

सोशल ऑडिट की हुई खुली बैठक

विकास खण्ड रेउसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरौहां में वर्ष 2020-21 में कराए गए मनरेगा कार्यों का बुधवार को सोशल कोऑर्डिनेटर आशा देवी, सोशल ऑडिट टीम के इंद्रपाल, सरोज मिश्रा, महाराजा, रघुनंदन की देख रेख में सोशल आडिट किया गया। तीन दिवसीय ऑडिट कार्यक्रम के दौरान टीम द्वारा ग्राम पंचायत खरौहा में प्रधानमंत्री आवास, एवं मनरेगा योजना के तहत कराये गए अन्य कार्यों का स्थलीय सत्यापन करते हुए अंतिम दिन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों मनरेगा श्रमिकों एवं प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों के साथ बैठक की गई।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: धामी सरकार के खिलाफ HP के कर्मचारियों ने भरी हुंकार, रोजगार जागरण पर बैठे