सीतापुर: डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ ने किया कार्य बहिष्कार, मरीज हुए परेशान

सीतापुर: डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ ने किया कार्य बहिष्कार, मरीज हुए परेशान

सीतापुर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ अपनी समस्याओं से मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत कराने के बाद गुरुवार को सीएचसी रेउसा 20 सूत्रीय मांगों को लेकर दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मेडिसिन रूम में ताला जड़ दिया गया। जिसके चलते मरीजों को दवा न मिलने पर घंटों उनको भटकना पड़ा। दूरदराज गांव से …

सीतापुर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ अपनी समस्याओं से मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत कराने के बाद गुरुवार को सीएचसी रेउसा 20 सूत्रीय मांगों को लेकर दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मेडिसिन रूम में ताला जड़ दिया गया। जिसके चलते मरीजों को दवा न मिलने पर घंटों उनको भटकना पड़ा।

दूरदराज गांव से आए मरीज दवा न पाकर निराश होकर वापस लौट गए, वहीं कुछ मरीज दवा मिलने का इंतजार करते हुए नजर आए। छतौनी गांव निवासी सुनील जुकाम, बुखार खांसी से पीड़ित चल रहे थे। दवा लेने के लिए अस्पताल आए थे। डॉक्टर को दिखा कर पर्चा की दवा लेने के लिए भटक रहे थे। वहीं भरथा गांव निवासी राजित की पत्नी अपने बच्चे के एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल में भटक रही थी।

मार्ग दुर्घटना में घायल महिला रुखसाना निवासी रघुनंदन पुरवा एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा पहुंची। जहां पर चिकित्सकों को उसके उपचार करने के लिए पर्चा लिखकर दवा बाहर से मंगानी पड़ी। संघ के कर्मचारियों के प्रदर्शन के चलते लोगों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ीं।

20 सूत्री मांगों को लेकर के डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा के चीफ फार्मासिस्ट डॉ आशुतोष अवस्थी, डॉ गिरीश त्रिपाठी, डॉ संदीप बाजपेई व समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट एवं ट्रेनी फार्मासिस्ट ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो घंटे कार्य से विरत रहते हुए प्रदर्शन की। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं संचालित रहीं।

ये भी पढ़ें- संजीत अपहरण-हत्याकांड मामले की जांच में आईपीएस अपर्णा दोषी करार, परिजनों का आरोप निकला सही