वैश्विक भूख सूचकांक में भारत की रैंकिग को लेकर सिसोदिया ने केन्द्र पर साधा निशाना, कही ये बात

वैश्विक भूख सूचकांक में भारत की रैंकिग को लेकर सिसोदिया ने केन्द्र पर साधा निशाना, कही ये बात

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वैश्विक भूख सूचकांक में देश की खराब रैंकिग की पृष्ठभूमि में केन्द्र की भाजपा नीत सरकार के देश को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य पर निशाना साधा। सिसोदिया ने यह भी कहा कि अगर प्रत्येक …

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वैश्विक भूख सूचकांक में देश की खराब रैंकिग की पृष्ठभूमि में केन्द्र की भाजपा नीत सरकार के देश को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य पर निशाना साधा। सिसोदिया ने यह भी कहा कि अगर प्रत्येक बच्चे के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित न की जाए तो भारत दुनिया में नंबर-वन नहीं बन सकता।

ये भी पढ़ें- ‘अगर मैं मुजरिम हूं तो हमें सज़ा सुना दी जाए’…गवर्नर-चुनाव आयोग से बोले CM हेमंत

उन्होंने ट्वीट किया, ‘भाजपा वाले भाषण तो पांच ट्रिलियन (पांच हजार अरब) की अर्थव्यवस्था बनाने का देते हैं। लेकिन भूख सूचकांक में भी हम 107वें स्थान पर हैं…। दो वक़्त की रोटी उपलब्ध कराने में भी 106 देश, नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश तक, हमसे बेहतर हैं। हर बच्चे के लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था किए बिना भारत नंबर-1 नहीं बन सकता।’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में भारत को 2024-25 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की बात कही थी।

वैश्विक भूख सूचकांक 2022 में भारत की स्थिति पहले के मुकाबले और खराब हुई है तथा वह 121 देशों में 107वें नंबर पर है जबकि बच्चों में ‘चाइल्ड वेस्टिंग रेट’ (लंबाई के हिसाब से कम वजन) 19.3 प्रतिशत है जो दुनिया के किसी भी देश से सबसे अधिक है। पड़ोसी देश पाकिस्तान (99), बांग्लादेश (84), नेपाल (81) और श्रीलंका (64) भारत के मुकाबले कहीं अच्छी स्थिति में हैं। एशिया में केवल अफगानिस्तान ही भारत से पीछे है और वह 109वें स्थान पर है। वैश्विक भूख सूचकांक (जीएचआई) के जरिए वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तरों पर भूख पर नजर रखी जाती है और उसकी गणना की जाती है। 29.1 अंकों के साथ भारत में भूख का स्तर ‘गंभीर’ है।

ये भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति और महान‌ वैज्ञानिक डाॅ. कलाम को मिलेगा अणुव्रत पुरस्कार, विश्व भारती ने की घोषणा

ताजा समाचार