Singer ध्वनि भानुशाली का ‘Dynamite’ सॉन्ग हुआ रिलीज

Singer ध्वनि भानुशाली का ‘Dynamite’ सॉन्ग हुआ रिलीज

मुंबई। लोकप्रिय पॉप सिंगर ध्वनि भानुशाली ने हिट्ज़ म्यूज़िक पर मंगलवार को अपना लेटेस्ट ‘डायनामाइट’ सॉन्ग रिलीज किया। इस म्यूजिक वीडियो को कोलिन डीकुन्हा ने निर्देशित किया है, जिसे पंजाब में एक खूबसूरत जगह पर शूट किया गया है। इस वीडियो में ध्वनि एक मॉडर्न पंजाबी कुड़ी के रूप में दिख रही है, जो जानती …

मुंबई। लोकप्रिय पॉप सिंगर ध्वनि भानुशाली ने हिट्ज़ म्यूज़िक पर मंगलवार को अपना लेटेस्ट ‘डायनामाइट’ सॉन्ग रिलीज किया। इस म्यूजिक वीडियो को कोलिन डीकुन्हा ने निर्देशित किया है, जिसे पंजाब में एक खूबसूरत जगह पर शूट किया गया है।

इस वीडियो में ध्वनि एक मॉडर्न पंजाबी कुड़ी के रूप में दिख रही है, जो जानती है कि हर लड़की एक लड़के के बराबर है। सिंगर ध्वनि भानुशाली ने कहा, “मेरे लिए ‘डायनामाइट’ को लेकर काम करने का एक अलग अनुभव था।पंजाब में बहुत ही खूबसूरती है और मुझे वहां के लोगों की एनर्जी पसंद है।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमने वास्तव में एक संदेश के साथ अपनी खूबसूरत संस्कृति की दुनिया बनाई है, जो हर लड़की के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम में से हर एक लड़की डायनामाइट है।” निर्देशक कोलिन डीकुन्हा ने कहा, “इस संगीत वीडियो में, हमने ध्वनि के व्यक्तित्व को दिखाया है। यह उनके किरदार की मासूमियत लेकिन आधुनिकता और आत्मविश्वास को दर्शाता है।”

कुंवर जुनेजा द्वारा लिखित इस म्यूजिक वीडियो को गौरव दासगुप्ता ने कंपोज किया हैं, जिसमें ध्वनि पहली बार फुल स्वैग के साथ रैप करती दिखाईं दे रही है। Dynamite सॉन्ग हिट्ज़ म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

पढ़ें-खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘दुल्हनिया लंदन से लाएंगे’ 13 मई को होगी रिलीज

ताजा समाचार

महाकुंभ मेले से 32 दुकानदारों को निष्कासित करने के लिए टास्क फोर्स ने दी मंजूरी, जानें क्यों हुई कार्रवाई...
अवसाद से निपटने में काफी सहायक हो सकती हैं शारीरिक गतिविधियां, दुनिया भर में 33 करोड़ से अधिक लोग हैं पीड़ित
Mahakumbh 2025: 24 घंटे जगमग रहेगा कुंभ, निर्बाध होगी बिजली आपूर्ति, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने दिए निर्देश
लखनऊः ''वेट लॉस'' कर अपना ''फैट'' सुधार रहीं कंपनियां, जानें क्या है खेल
'पूर्वी लद्दाख में स्थिति संवेदनशील लेकिन...', LAC को लेकर सेना प्रमुख का बड़ा बयान
Mahakumbh 2025: अमेरिकी सेना में सैनिक रहे माइकल बनें बाबा मोक्षपुरी, मैक्सिको में खोलेंगे आश्रम