श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से लगा तगड़ा झटका, सरेंडर की अर्जी पर 10 अगस्त की तारीख मिली, तलाश में जुटी पुलिस

श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से लगा तगड़ा झटका, सरेंडर की अर्जी पर 10 अगस्त की तारीख मिली, तलाश में जुटी पुलिस

गौतम बुद्ध नगर। यूपी के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहे गालीबाजी नेता श्रीकांत त्यागी ने आज सोमवार को गौतम बुद्ध नगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में आत्मसमर्पण के लिए आर्जी दी। जिस पर अदालात ने विचार करने के बाद …

गौतम बुद्ध नगर। यूपी के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहे गालीबाजी नेता श्रीकांत त्यागी ने आज सोमवार को गौतम बुद्ध नगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में आत्मसमर्पण के लिए आर्जी दी। जिस पर अदालात ने विचार करने के बाद 10 अगस्त की तारीख दे दी है। जो श्रीकांत त्यागी के लिया बड़ा झटका कहा जा सकता है।

वहीं दूसरी तरफ नोएडा पुलिस तो उसकी सरगर्मी से तलाश है। पुलिस के उच्च पदस्थ अफसर के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी के बेहद करीब पुलिस टीम है। कभी भी उसकी गिरफ्तारी हो सकती है। इस बीच नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है।

सूरजपुर के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दायर करने के बाद श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। श्रीकांत त्यागी को दबोचने के लिए बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैंष कुछ वर्दी में हैं तो कुछ सादी वर्दी में।

यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: श्रीकांत त्यागी कोर्ट में कर सकता है सरेंडर, नोएडा पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा