Maharashtra Political Crisis: बागी विधायकों को अयोग्यता नोटिस जारी करने के खिलाफ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट का किया रुख

Maharashtra Political Crisis: बागी विधायकों को अयोग्यता नोटिस जारी करने के खिलाफ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट का किया रुख

नई दिल्ली। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 16 विधायकों को महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर द्वारा जारी अयोग्यता नोटिस और अजय चौधरी की शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्ति को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट की अवकाश पीठ के समक्ष इस मामले की …

नई दिल्ली। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 16 विधायकों को महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर द्वारा जारी अयोग्यता नोटिस और अजय चौधरी की शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्ति को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट की अवकाश पीठ के समक्ष इस मामले की तत्काल सुनवाई के लिए सोमवार को उल्लेख किए जाने की संभावना है।

कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के विरोध में शिंदे और बागी विधायकों के राज्य छोड़ने के बाद महाराष्ट्र राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है। बागी विधायक पिछले कुछ दिनों से असम के गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं। ठाकरे की टीम की अयोग्यता याचिका पर डिप्टी स्पीकर ने 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी किया है। शिंदे की याचिका में कहा गया है कि डिप्टी स्पीकर द्वारा जारी अयोग्यता नोटिस संविधान के अनुच्छेद 14 और 19(1)(जी) का पूरी तरह से उल्लंघन है, साथ ही चौधरी को शिवसेना के नेता के रूप में मान्यता देने में डिप्टी स्पीकर की अवैध और असंवैधानिक कार्रवाई है।

याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता 25 जून के नोटिस / समन से व्यथित है जो पूरी तरह से अवैध, असंवैधानिक है और नबाम रेबिया और बामंग फेलिक्स वर्सेस डिप्टी स्पीकर, अरुणाचल प्रदेश विधान सभा (2016) के मामले में इस अदालत के फैसले की पूरी तरह से अवहेलना करता है। इसमें कहा गया है, फरवरी 2021 में नाना पटोले के पद से इस्तीफा देने के बाद से अध्यक्ष की सीट खाली है। इस प्रकार, ऐसा कोई अधिकार नहीं है जो अयोग्यता याचिका पर फैसला कर सके जिसके तहत याचिकाकर्ता को नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़े – भारत अघोषित आपातकाल की स्थिति में : येचुरी

ताजा समाचार

सुल्तानपुर: बेकाबू पिकअप ने बाइक सवार को रौदा, व्यवसायी  समेत दो की मौत
Loksabha election 2024: यूपी में सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत हुआ मतदान, 8 लोकसभा सीट पर डाले जा रहे वोट 
छत्तीसगढ़ : पूर्व विधायक के बंगले में दुर्घटनावश चली गोली, एक पुलिसकर्मी की मौत, अन्य घायल 
करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना! सारा अली खान भी आएंगी नजर
Lok Sabha Election 2024 : अमरोहा में मतदान करने के लिए लोगों में उत्साह, 11 बजे तक हुआ 28.88 प्रतिशत मतदान
शिक्षिका निशि शर्मा ने बढ़ाया प्रयागराज का मान, इस बड़ी प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर मिला पांचवा स्थान