शाहजहांपुर: दुकान के सामने बैठे युवकों को कार ने रौंदा, दो की मौत

शाहजहांपुर: दुकान के सामने बैठे युवकों को कार ने रौंदा, दो की मौत

शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना बंडा क्षेत्र में बिलसंडा मार्ग पर मकसूदापुर गांव के पास रविवार दोपहर दिलदहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें दुकान के सामने बैठे चार युवकों को तेज रफ्तार कार ने रौद दिया, बाद में कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की जान चली गई। जबकि कार सवार …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना बंडा क्षेत्र में बिलसंडा मार्ग पर मकसूदापुर गांव के पास रविवार दोपहर दिलदहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें दुकान के सामने बैठे चार युवकों को तेज रफ्तार कार ने रौद दिया, बाद में कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की जान चली गई।

जबकि कार सवार समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए भेजवाया है। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजनों ने तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गांव उदरा निवासी कल्लू के बेटे विपिन (30) की मकसूदापुर पुल के पास बाल कटिंग की दुकान है। रविवार दोपहर करीब एक बजे वह दुकान के बाहर पड़ी कुर्सी पर बैठा था, वहीं मकसूदापुर निवासी कौशल कुमार (20) अपने खेत से काम करके दुकान के पास लगे पेड़ के नीचे पड़ी बेंच पर बैठकर खाना खाने लगा। साथ ही गांव निवासी 16 वर्षीय वरुण व 13 वर्षीय शीपू भी आकर बैठ गए। सभी आपस में बातचीत कर रहे थे कि इसी दौरान बिलसंडा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सभी को रौदते हुए पेड़ से टकरा गई।

इस दौरान विपिन, कौशल, वरूण, शीपू व कार सवार अंकुल, नितिन गुप्ता व नीलम गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे को देख आसपास के लोगों की भीड़ लग गई और घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया, वहां विपिन व कौशल को डाक्टरों ने चेकअप के दौरान मृत घोषित कर दिया। जिससे विपिन व कौशल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

इधर घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर कर दिया गया। विपिन के पिता कल्लू ने कार चालक नितिन गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है बंडा निवासी अंकुल गुप्ता व नितिन गुप्ता अपनी मां नीलम गुप्ता व दो छोटे बच्चों के साथ कासंगज रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। मकसूदापुर के पास हादसे का शिकार हो गए।

मृतक विपिन दुकान पर कटिंग कर पत्नी उषा बेटी दिव्या व दिव्यांशी का भरण पोषण करता था, जिसकी मौत से पत्नी, बेटी समेत मां सावित्री, भाई सचिन, बहन वर्षा, छाया, चंदा का रो-रो कर हाल बेहाल है। वहीं मृतक कौशल अपने बाबा परागेलाल व दादी रामवती के साथ रहता था, पिता प्रेमपाल व उसकी मां सुनीता देवी बीसलपुर में रहते हैं, जिसकी मौत से दादी,दादा समेत मां पिता का रो-रो कर बेसुध हो गए।

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: तिलहर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह उर्फ बूटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर ED को नोटिस, SC ने मांगा जवाब
लोकसभा चुनाव 2024: 'मुस्लिम करते हैं सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल', जानिए जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण पर क्या बोले ओवैसी ?
लोहिया संस्थान: कर्मचारियों को नहीं मिला बोनस, निदेशक बोले जल्द होगा समस्या का समाधान
Kanpur Accident: ई-रिक्शा पलटने से मची चीख-पुकार, हादसे में दो महिलाओं समेत छह लोग घायल
अमेठी: भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से अमेठी के साधु संत हुए नाराज, मतदान में सहयोग न देने का लिया संकल्प
अयोध्या: निस्वार्थ सेवा की मिसाल हैं अयोध्या के आनंद मौर्य, बीकॉम के बाद नहीं मिली नौकरी तो थाम लिया ई-रिक्शा