शाहजहांपुर: तेज रफ्तार डीसीएम से कुचलकर दो लोगों की मौत, मचा हड़कंप

शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना खुटार क्षेत्र के गांव सौफरी के पास शुक्रवार सुबह सेब लदी तेज रफ्तार डीसीएम पुलिया से टकराकर खाई में पलट गई। इस हादसे में पुलिया पर बैठे किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई।डीसीएम को उठाने गई क्रेन, जेसीबी की वजह …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना खुटार क्षेत्र के गांव सौफरी के पास शुक्रवार सुबह सेब लदी तेज रफ्तार डीसीएम पुलिया से टकराकर खाई में पलट गई। इस हादसे में पुलिया पर बैठे किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई।डीसीएम को उठाने गई क्रेन, जेसीबी की वजह से रोड पर जाम लग गया। दो घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। वहीं चालक और हेल्पर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

खुटार-बंडा रोड गांव सौफरी के पास से होकर निकला है। शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे गांव निवासी 40 वर्षीय अनिल कुमार गांव किनारे पुलिया पर बैठे हुए थे, उनके पास में गांव के राजेंद्र का 15 वर्षीय बेटा शिवा खड़ा हुआ था। दोनों आपस में बातें कर रहे थे, इसी बीच बरेली-बंडा की तरफ से आ रही डीसीएम अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और बिजली का पोल तोड़ते हुए खाई में पलट गई, जिसकी चपेट में आकर अनिल कुमार व शिवा गंभीर रूप से घायल हो गए।

अचानक हादसा होते देख वहां हड़कंप मच गया और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस एंबुलेंस की सहायता से दोनों को खुटार के सरकारी अस्पताल पर लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया और घायल शिवा का उपचार शुरू ही हो पाया था कि उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने डीसीएम के चालक व हेल्पर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। डीसीएम सेब लेकर गोरखपुर जा रही थी।

यह भी पढ़े- शाहजहांपुर: बारिश के साथ गिरी बिजली, महिला की मौत, परिवार में छाया कोहराम