शाहजहांपुर: गैस लीक होने से चाय-पकौड़ी की दुकान में लगी आग, नौकर की मौत

शाहजहांपुर: गैस लीक होने से चाय-पकौड़ी की दुकान में लगी आग, नौकर की मौत

शाहजहांपुर/निगोही, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव सतवां बुजुर्ग में सोमवार दोपहर गैस सिलेंडर लीक होने से चाय-पकौड़ी की दुकान में आग लग गई, जिसकी चपेट में दुकान मालिक और नौकर गंभीर रूप से झुलस गए। आग को बुझाने के लिए तमाम लोग एकत्र हो गए और मशक्कत कर आग को काबू कर लिया। गंभीर रूप …

शाहजहांपुर/निगोही, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव सतवां बुजुर्ग में सोमवार दोपहर गैस सिलेंडर लीक होने से चाय-पकौड़ी की दुकान में आग लग गई, जिसकी चपेट में दुकान मालिक और नौकर गंभीर रूप से झुलस गए। आग को बुझाने के लिए तमाम लोग एकत्र हो गए और मशक्कत कर आग को काबू कर लिया। गंभीर रूप से झुलसे दोनों लोगों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान नौकर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

सिंधौली के गांव दौलतपुर निवासी राज शर्मा की चाय-पकौड़ी की छप्परदार दुकान क्षेत्र के निगोही काजीपुर मार्ग पर गांव सतवां बुजुर्ग में है। सोमवार दोपहर नौकर मदन निवासी मोहल्ला जलालनगर थाना सदर बाजार और दुकान स्वामी राज बैठा हुआ था। इसी दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते दुकान पर पड़े छप्पर को अपनी आगोश में ले लिया और छप्पर से ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगी। दुकान में आग लगने से मदन व राज अंदर ही फंस गए।

आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग आ गए और राज व मदन को जैसे-तैसे दुकान से बाहर निकाला। चंद मिनटों में ही पूरी दुकान राख के ढेर में तब्दील हो गई। मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने की सूचना दमकल विभाग को गई, लेकिन सूचना के बाद भी दमकल विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। उसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे हुए राज व मदन को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों ने चेकअप के दौरान मदन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मदन के मरने की खबर जैसे ही परिजनों को हुई, जिससे उनमें कोहराम मच हुआ है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो पलटा, एक की मौत