शाहजहांपुर: CMO ने की कार्रवाई, अवैध रूप से चल रहा कुमकुम अस्पताल सील
अमृत विचार, पुवायां/शाहजहांपुर। अवैध तरीके से चल रहे कुमकुम अस्पताल को डिप्टी सीएमओ ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर सील कर दिया। लगभग एक सप्ताह पूर्व भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के जिला अध्यक्ष विपिन शंखधार के नेतृत्व में डाक बंगला परिसर में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाते …
अमृत विचार, पुवायां/शाहजहांपुर। अवैध तरीके से चल रहे कुमकुम अस्पताल को डिप्टी सीएमओ ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर सील कर दिया। लगभग एक सप्ताह पूर्व भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के जिला अध्यक्ष विपिन शंखधार के नेतृत्व में डाक बंगला परिसर में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था। जिसमें कहा गया था कि गांव बनिगवां निवासी कालिका प्रसाद की सात अक्टूबर को तबीयत खराब हो गई थी।
परिजनों ने उन्हें बड़ागांव स्थित कुमकुम अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने तीस हजार रुपये लेकर पेट का ऑपरेशन कर दिया। आपरेशन के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उन्हें बरेली अस्पताल ले गए, लेकिन वहां इलाज में ज्यादा रुपये खर्च होने के कारण वापस कुमकुम अस्पताल ले गए। आरोप है कि कुमकुम अस्पताल के डॉक्टर ने अभद्रभाषा का प्रयोग करते हुए भगा दिया।
तब उनकी पत्नी गुड्डी देवी ने 20 व 19 अक्टूबर को शिकायत की थी। जिसके बाद डिप्टी सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जिसके बाद उक्त अस्पताल के संचालक को साक्ष्य कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए कहा था , लेकिन वह तय समय पर नहीं आए। शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ रोहिताश गुप्ता ने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और बगैर डिग्री और रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे अस्पताल को सील कर दिया।
पुवायां के बड़ागांव में अवैध रूप से अस्पताल संचालित किया जा रहा था, शिकायत मिलने पर जांच की गई। वैध अभिलेख नहीं पाए जाने पर अस्पताल को सील कर दिया गया है—डॉ. रोहिताश गुप्ता, डिप्टी सीएमओ।