शाहजहांपुर: बिना नक्शे के 10 अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, हड़कंप

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बिना नक्शा भवन का निर्माण कराना सुभाषनगर क्षेत्र के 10 लोगों को भारी पड़ गया। जिला प्रशासन ने गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर से गिरवा दिया गया। इस दौरान अवैध निर्माण कराने वाले में हड़कंप मच गया। कार्रवाई से पहले ही सभी को नोटिस जारी किया गया …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। बिना नक्शा भवन का निर्माण कराना सुभाषनगर क्षेत्र के 10 लोगों को भारी पड़ गया। जिला प्रशासन ने गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर से गिरवा दिया गया। इस दौरान अवैध निर्माण कराने वाले में हड़कंप मच गया।

कार्रवाई से पहले ही सभी को नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में सभी भवनों पर बिल्डोजर से चला। कार्यवाही के दौरान किसी तरह का कोई बवाल न हो इसको लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। पूरी कार्यवाई शांतिपूर्ण संपन्न हो गई।
मोहल्ला सुभाष नगर के पास स्मार्ट सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस सड़क के आसपास कुछ लोगों ने बिना नक्शा के अवैध तरीके से भवनों का निर्माण करा दिया था। इसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास पहुंची थी, जिस पर जिला प्रशासन ने लेखपाल और कानूनगो के माध्यम से मामले की जांच कराई, जिसमें सुभाषनगर के स्मार्ट रोड पर करीब 10 ऐसे लोग चिन्हित किए गए, जिनका बिना नक्शा लेआउट पाया गया था।
जिसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया और अवैध निर्माणों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी प्रक्रिया के तहत पहले सभी 10 लोगों को नोटिस दी गई, जिसके बाद कार्रवाई अमल में लाई गई।
इसे भी पढ़ें- पीलभीत: पीटीआर में मिली विश्व की सबसे छोटी बिल्ली