शाहजहांपुर: 28 साल बाद दुष्कर्म का मुख्य आरोपी ब्लेडी गिरफ्तार, भेजा जेल

शाहजहांपुर: 28 साल बाद दुष्कर्म का मुख्य आरोपी ब्लेडी गिरफ्तार, भेजा जेल

अमृत विचार, शाहजहांपुर। किशोरी से दुष्कर्म के मामले में 28 साल बाद दो सगे भाइयों के खिलाफ दर्ज मुकदमें फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी अपराधी नकी हसन उर्फ ब्लेडी को रेलवे स्टेशन से सदर बाजार पुलिस ने दबोच लिया। जबकि उसका भाई मोहम्मद रजी उर्फ गुडडू पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। बता …

अमृत विचार, शाहजहांपुर। किशोरी से दुष्कर्म के मामले में 28 साल बाद दो सगे भाइयों के खिलाफ दर्ज मुकदमें फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी अपराधी नकी हसन उर्फ ब्लेडी को रेलवे स्टेशन से सदर बाजार पुलिस ने दबोच लिया। जबकि उसका भाई मोहम्मद रजी उर्फ गुडडू पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

बता दे कि लखनऊ की एक महिला ने कोर्ट के आदेश पर थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसका आरोप था कि वर्ष 1994 में सदर बाजार क्षेत्र के एक कालोनी में अपनी बहन के यहां रहती थी। पडृोसी नकी हसन उर्फ ब्लेडी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसके अगले दिन ब्लेडी के भाई मोहम्मद रजी उर्फ गुड्डू ने धमकाते हएु उसके साथ दुष्कर्म किया था। किशोरी गर्भवती हो गई थी। किशोरी यहां से अपनी मां के पास चली गई थी

। वहां उसने एक पुत्र को जन्म दिया था। जो पुत्र अपने रिश्तेदार को दे दिया था। परिजन ने उसकी शादी लखनऊ में कर दी थी। बेटा बड़ा होने पर मां के पास पहुंचा और कहा कि एक फार्म में पिता का नाम भरना है। महिला ने बेटे को पूरी जानकारी दी। डीएनए टेस्ट में एक आरोपी से महिला के बेटे का डीएनए मैच हो गया। कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

सदर बाजार पुलिस ने 31 जुलाई को एक आरोपी मोहम्मद रजी को को गिरफ्तार करके चालान कर दिया था। एसपी ने दूसरे आरोपी ब्लेडी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था। एसपी ने बताया कि नकी हसन उर्फ ब्लेडी को रेलवे स्टेशन के पास रात पौनी गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 25 हजार का ईनाम था। पुलिस ने अभियुक्त का चालान कर दिया। टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, क्राइम निरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक अमित चौहान, सिपाही फिरोज हसन व गौरव धीमान थे।