जम्मू कश्मीर में DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या से सनसनी, मुख्य आरोपी नौकर यासिर अहमद गिरफ्तार
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में DG जेल हेमंत लोहिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस के मुताबिक, घरेलू सहायक यासिर अहमद मुख्य आरोपी है। जिसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल एच. के. लोहिया की मृत्यु पर मुकेश सिंह (ADGP, जम्मू) ने कहा कि जांच से पता चलता है कि नौकर यासिर …
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में DG जेल हेमंत लोहिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस के मुताबिक, घरेलू सहायक यासिर अहमद मुख्य आरोपी है। जिसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल एच. के. लोहिया की मृत्यु पर मुकेश सिंह (ADGP, जम्मू) ने कहा कि जांच से पता चलता है कि नौकर यासिर अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था और अवसाद में भी था। प्रारंभिक जांच के अनुसार कोई आतंकी कृत्य स्पष्ट नहीं है लेकिन इसकी पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। इस्तेमाल किए गए हथियार जब्त किए गए हैं, कुछ दस्तावेज मिले हैं जो सहायक यासिर की मानसिक स्थिति को दर्शा रहे हैं।
वहीं, PAFF (People’s Anti-Fascist Front) नाम के मिलिटेंट संगठन ने हत्या की जिम्मेदारी है। यह संगठन पिछले कुछ सालों से जम्मू कश्मीर में एक्टिव है और आतंकी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। हैरानी की बात यह है कि गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान राज्य में एक बड़े अधिकारी की हत्या हुई है।
बताया जा रहा है कि लोहिया उदयवाला में दोस्त के घर पर थे। उनके साथ उनका नौकर यासिर भी मौजूद था। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि नौकर ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है। इसके बाद वह फरार हो गया। यासिर जम्मू कश्मीर के रामबन का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, लोहिया का शव उनके घर पर संदिग्ध परिस्थिति में मिला था। इसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि उनकी हत्या की गई है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि नौकर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
Forensic teams and crime teams are on spot.
Investigation process has begun.Senior officers are on spot.J&K police family expressss grief and deep sorrow over the death of its senior officer.— J&K Police (@JmuKmrPolice) October 4, 2022
दिलबाग सिंह ने बताया कि आरोपी ने हेमंत के लोहिया के शव को जलाने की कोशिश की। लोहिया को अगस्त में ही जम्मू कश्मीर में महानिदेशक जेल के प्रमोट किया गया था। जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मुकेश सिंह ने लोहिया के घर का दौरा किया। उन्होंने बताया कि लोहिया के शरीर पर जलने के निशान और उनका गला कटा हुआ पाया गया।
क्या कहा डीजीपी दिलबाग सिंह ने ?
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह डीजी जेल एच. के लोहिया के मकान पहुंचे। इसी मकान में डीजी लोहिया का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया था। DG लोहिया की हत्या पर DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि लोहिया कुछ समय से अपने दोस्त के घर पर रह रहे थे। रात में भोजन के बाद वे अपने कमरे में गए उनके पैर में चोट लगी हुई थी तभी यह लड़का जो यहां पर काम करता था मरहम लगाने के बहाने से कमरे में गया और कुंडी लगाकर उनपर हमला कर दिया। बाद में उन्हें सांस लेने में तकलीफ देने के माध्यम से उनपर किसी कपड़े में आग लगाकर भी फेंका। बाहर के लोगों ने दरवाज़ा तोड़कर अंदर जाने की कोशिश की लेकिन तब तक घटना हो चुकी थी। हमें कुछ जानकारी मिली है जिससे वह लड़का मानसिक रूप से बीमार साबित हो रहा है। उसके व्यवहार में भी आक्रामकता थी।
पुलिस के मुताबिक, घटना स्थल की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पहले लोहिया की हत्या की गई। उनका गला काटने के लिए केचप की बोतल का इस्तेमाल किया गया. बाद में शव को आग लगाने की कोशिश की गई। लोहिया के घर के बाहर मौजूद गार्ड ने जब उनके कमरे में आग देखी, तब वे कमरे में गेट तोड़कर दाखिल हुए. कमरा अंदर से बंद था। जम्मू कश्मीर पुलिस ने लोहिया की मौत पर दुख जताया है।
यह छोटा सा तोहफा
पीएएफएफ के प्रवक्ता तनीवर अहमद राथर ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह दावा किया। उसने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह को इतनी सख्त सुरक्षा के बावजूद यह छोटा सा तोहफा है। पीएएफएफ ने लिखा है कि उनके स्पेशल स्कवाड ने इंटेलिजेंस के आधार पर इस आपरेशन को अंजाम दिया। कश्मीर घाटी में हाल ही में सक्रिय हुए आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने दावा किया कि वे आगे भी इस तरह की आतंकी वारदातों को अंजाम देते रहेंगे।
पुलिस ने जगह-जगह लगाए यासिर के पोस्टर
घटनास्थल से मिले कुछ सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध आरोपी को डीजीपी की हत्या करने के बाद भागते हुए देखा जा सकता है.।आरोपी यासिर करीब 6 महीनों से लोहिया के घर में हेल्पर के तौर पर काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि उसका बिहेवियर काफी अग्रेसिव था। पुलिस ने जगह-जगह आरोपी की तस्वीर वाले पोस्टर लगा दिए हैं और कुछ नंबर्स भी शेयर किए हैं, जिनके माध्यम से लोग यासिर की मौजूदगी से जुड़ी जानकारियां दे सकते हैं। पुलिस ने घटनास्थल से उस हथियार को भी बरामद कर लिया है, जिससे इस घटना को अंजाम दिया गया। शुरुआती जांच के मुताबिक, इस घटना से टेरर कनेक्शन के फिलहाल कोई सबूत हाथ नहीं लगे हैं। हालांकि फिर भी इस दिशा में गहन जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : अमित शाह के दौरे से पहले पुलवामा में आतंकी हमला, पुलिसकर्मी शहीद और CRPF का एक जवान घायल
हेमंत कुमार लोहिया (HK Lohia) 1992 बैच के जम्मू-कश्मीर कैडर के आईपीएस अधिकारी थे। अब इस बैच का विलय अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश बैच (AGMUT) में कर दिया गया है। लोहिया के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और बेटी हैं। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है और वह लंदन में रहती है। उनका बेटा टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट के तौर पर काम करता है। लोहिया के बेटे की शादी आने वाले दिसंबर में होनी है।
IPS लोहिया लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे. फरवरी 2022 में उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की रैंक के साथ जम्मू-कश्मीर भेजा गया था. वह होमगार्ड्स नागरिक रक्षा/ राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) में कमांडेंट जनरल नियुक्त किये गए थे। लोहिया को बाद में पुलिस महानिदेशक के रूप में पदोन्नत कर अगस्त 2022 में डीजी जेल के रूप में तैनात किया गया था। एचके लोहिया का जन्म 17 जनवरी 1965 को हुआ था। उनके पिता का नाम श्याम सुंदर लोहिया है। उन्हें 11 अक्टूबर 1992 को आईपीएस के तौर पर नियुक्ति मिली थी। उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की थी।
ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर: पुलिस महानिदेशक जेल की हत्या, घर में मिला शव