इन पदों पर निकली सरकरी वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर निकली सरकरी वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 458 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.inपर जाकर …

अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 458 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च, 2022 से शुरू हो रही है।

बता दें आवेदन की प्रक्रिया 23 मार्च, 2022 से शुरू हो रही है जो 21 अप्रैल तक चलेगी। वहीं आवेदन सुधार विंडो ओपन होने की तारीख 27,अप्रैल 2022 है और आवेदन सुधार विंडो बंद होने की तारीख 1 मई, 2022 रखी गई है। सीजीपीएससी के चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है। उम्मीदवारों के डिग्री, डिप्लोमा का भारतीय चिकित्सा परिषद या छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। हालांकि, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के निवासियों को अधिकतम आयु-सीमा 35 वर्ष में 5 वर्ष की छूट दी गई है। यही नहीं, अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को मिलने वाली सभी छूट मिलाकर भी अधिकतम आयु-सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन के लिए सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर क्लिक करना होगा।

वहीं अब होमपेज पर ADVERTISEMENTS के सेक्शन पर क्लिक करके पेज पर दिखाई दे रहे ‘मेडिकल स्पेशलिस्ट’ भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा। अपना रजिस्ट्रेशन करके इस पर लॉग इन करना होगा। उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा और फॉर्म को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना हौगा और शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद फॉर्म जमा कर दें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

इसे भी पढ़ें-

मेडिकल ऑफिसर के इन पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन