संभल : गंगा में डूबे किशोर का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

संभल : गंगा में डूबे किशोर का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

संभल, अमृत विचार। संभल और बुलंदशहर जनपद के सीमांत क्षेत्र राजघाट गंगा में स्नान के दौरान डूबे किशोर का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा। गोताखोर लापता किशोर की तलाश में मंगलवार शाम तक जुटे रहे। एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों से तलाशी अभियान के बारे में जानकारी ली। सोमवार को राजघाट …

संभल, अमृत विचार। संभल और बुलंदशहर जनपद के सीमांत क्षेत्र राजघाट गंगा में स्नान के दौरान डूबे किशोर का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा। गोताखोर लापता किशोर की तलाश में मंगलवार शाम तक जुटे रहे। एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों से तलाशी अभियान के बारे में जानकारी ली।

सोमवार को राजघाट गंगा में कैसरपुर रसेटा गांव का किशोर नहाते समय लापता हो गया था। बहजोई थाना क्षेत्र के गांव कैसरपुर रसेटा से सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के स्थान के लिए कुछ ग्रामीण राजघाट गंगातट पर आए थे। इनके साथ गांव के ही ओमवीर सिंह (14) पुत्र पप्पू खड़गवंशी भी साथ आया था। ये लोग सुबह करीब 11 बजे स्नान के लिए अस्थाई गंगाघाट पर पहुंचे और नहाने लगे।

नहाते समय गहरे पानी में तेज बहाव के कारण ये सभी लोग बहने लगे। किसी तरह यहां मौजूद लोगों ने पांच किशोरों को बचा लिया, जबकि ओमवीर गंगा की गहराइयों में समा गया। सोमवार शाम तक गोताखोर किशोर की तलाश में जुटे रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शाम होने की वजह से गोताखोरों ने तलाश रोक दी थी। मंगलवार सुबह दूसरे दिन गोताखोर किशोर की तलाश में गंगा की गहराइयों में उतरे।

शाम तक गोताखोर किशोर को तलाशते रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। एसडीएम रामकेश धामा और सीओ देवेन्द्र कुमार शर्मा ने गंगातट पर गोताखोरों से तलाशी अभियान के बारे में जानकारी ली। वहीं किशोर का सुराग न मिलने से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं बुलंदशहर पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 5.44 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना, फिर भी नहीं चेत रही कंपनी व उसके ठेकेदार