संभल: चिन्हित जमीन पर कब्जे की कार्रवाई के दौरान पथराव पुलिसकर्मी घायल

संभल/गुन्नौर, अमृत विचार। ब्लॉक के नूरपुर गांव में एक दिन पहले उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की कब्जाई जमीन का राजस्व विभाग की टीम सीमांकन करा आई थी। और अगले दिन उसी जमीन का कब्जा लेने गई थी। जमीन को जोतने के लिए बराबर के गांव के ट्रैक्टर ले गई थी। जिसका वहां …
संभल/गुन्नौर, अमृत विचार। ब्लॉक के नूरपुर गांव में एक दिन पहले उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की कब्जाई जमीन का राजस्व विभाग की टीम सीमांकन करा आई थी। और अगले दिन उसी जमीन का कब्जा लेने गई थी। जमीन को जोतने के लिए बराबर के गांव के ट्रैक्टर ले गई थी। जिसका वहां के गांव वालों ने विरोध किया। विरोध में दोनों गांव के ग्रामीणों में विवाद हो गया। बात लाठी डंडे और पथराव तक आ गई। वहां मौजूद पुलिस बल ने दोनों पक्षों को दौड़ाया तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे एक पुलिसकर्मी को भी चोट आई है। दोनों तरफ से कुछ लोग भी चोटिल हुए। हालांकि पुलिस गांव में किसी तरह के विवाद की बात इंकार करी है। जबकि पथराव की विडियों भी वायरल हो रही है।
नूरपुर गांव में उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण की 34 एकड़ जमीन ग्रामीणों ने पिछले 37 साल से कब्जा रखी थी। जिसका भारी पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व की टीम ने बुधवार को सीमांकन किया था। गांव के 15 दबंग लोगों के पास 32 एकड़ जमीन पर कब्जा था। बुधवार की रात से गांव में 450 की संख्या में पुलिस बल मौजूद है। गुरुवार को चिन्हित जमीन का कब्जा लेने राजस्व विभाग की टीम पहुंची। और साथ में जमीन को जोतने के लिए बराबर के गांव कैल के किसानों के ट्रैक्टर तय कर मजदूरी पर लग गई थी।
नूरपुर में कैल गांव के ट्रैक्टर से जमीन जोतना नूरपुर के गांव वालों नहीं भाया। और वो एसडीएम गुन्नौर के पास पहुंचे हमारे गांव में हमारे ट्रैक्टर चलाने की बात रखी। जिस पर कैल गांव के लोग विवाद पर उतर आए। दोनों में गाली गलौज शुरू हो गई। बात लाठी डंडों से चल कर पथराव तक पहुंच गई।दोनों पक्षों आध घंटा पथराव चला। वहां मौजूद पुलिस बल ने दोनों पक्ष को समझाने की कोशिश की और नहीं मानने पर पुलिस ने दोनों गांव के लोगों को दौड़ा लिया। जिसमें कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया।
जिसमें एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया। हालांकि वहां मौजूद एसडीएम सीओ गुन्नौर, सीओ बहजोई एसडीएम चंदौसी और थाना प्रभारी निरीक्षक गुन्नौर ,धनारी, जुनावई, और बनियाठेर मौजूद थे । बाद में मौके पर ए डीएम संभल कमलेश अवस्थी ,एएसपी आलोक कुमार जायसवाल भी पहुंच गए। हालांकि मौजूद अधिकारी किसी भी प्रकार की घटना से इंकार कर रहे हैं। जब किसी ग्रामीण द्वारा घटना को वीडियो वायरल भी किया है।
नूरपुर गांव के लोगों ने दूसरे गांव के लोगों के ट्रैक्टर चलाने का विरोध किया। जिस पर दोनों गांव के लोगों में विवाद हो गया था। बाद में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों दोनों को समझा बुझाकर शांत कर दिया। -रामकेश धमा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर