रामपुर: तस्करी के लिए लाए गए पुलिस ने 58 कछुए किए बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, दो मौके से फरार

रामपुर: तस्करी के लिए लाए गए पुलिस ने 58 कछुए किए बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, दो मौके से फरार

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के मानपुर ओझा में एक कॉलेज के पीछे बने गड्ढे से तस्करी के लिए लाए गए 58 कछुए बरामद किए है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। दो मौके से फरार बताए जाते है। …

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के मानपुर ओझा में एक कॉलेज के पीछे बने गड्ढे से तस्करी के लिए लाए गए 58 कछुए बरामद किए है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। दो मौके से फरार बताए जाते है।

रूद्र-बिलास चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले मानपुर-ओझा गांव में मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार सिंह वन रेंजर अमित कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने एक इंटर कालेज के पास दबिश दी। जहां टीम को तस्करी के लाए गए एक गड्ढे से 58 कछुए बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया।

वहीं दबिश के दौरान संयुक्त टीम को देख दो आरोपी मौके पाकर फरार हो गए।टीम ने जनपद के ही दढ़ियाल के फत्तावाल के रहने वाले कुलजीत व बंगाली कालोनी के रहने वाले राम मिर्धा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया चौकी पुलिस सवेरे गांव में गश्त कर रही थी।

मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग तस्करी के लिए कछुओं को एक गड्ढे में डाल कर रखा गया तो,इस पर चौकी पुलिस ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।संयुक्त टीम ने मौकें दबिश देकर 58 कछुओं को बरामद कर लिया।

ये भी पढ़ें:- संभल: हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने सिपाही को पीटा

ताजा समाचार

मायावती का सपा पर हमला, कहा- ‘PDA’ की आड़ में दलितों का शोषण कर रही समाजवादी पार्टी
लखनऊ: असामान्य बढ़ रहे सिर का ऑपरेशन कर बच्ची की दिलाई बीमारी से निजात, 9 घंटे तक चली सर्जरी
महिला सशक्तिकरण: ब्यूटी पार्लर छोड़ ''दालमोठ'' चुनी तो कामयाबी ने चूमे काजल के कदम, अब कई लोगों को दे रहीं रोजगार
KGMU में नौकरी का झांसा देकर सहेली के भाई ने युवती का किया यौन शोषण, पीड़िता ने दिया बेटी को जन्म
Bareilly: आजादी से पहले कैसा दिखता था अपना शहर ? कितना बदल गया कुतुबखाना और घंटाघर
साजिश या शरारत: पटरी पर लकड़ियां रख गरीब रथ पलटाने की साजिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा