संभल: नामी कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा नकली रिफाइंड

संभल: नामी कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा नकली रिफाइंड

संभल, अमृत विचार। बहजोई के मोहल्ला कांठ बाजार में स्थित परचून दुकानदार पर नकली रिफाइंड तेल के टिन पर कंपनी का लेवल लगाकर बेचने का आरोप लगाया है। नकली रिफाइंड की जानकारी होने पर बदलने पहुंचे ग्रामीण से दुकान गाली गलौज करने लगा। मौके पर इकठ्ठा हुए लोगों ने समझा बुझाकर दोनों को शांत कराया। …

संभल, अमृत विचार। बहजोई के मोहल्ला कांठ बाजार में स्थित परचून दुकानदार पर नकली रिफाइंड तेल के टिन पर कंपनी का लेवल लगाकर बेचने का आरोप लगाया है। नकली रिफाइंड की जानकारी होने पर बदलने पहुंचे ग्रामीण से दुकान गाली गलौज करने लगा। मौके पर इकठ्ठा हुए लोगों ने समझा बुझाकर दोनों को शांत कराया। कार्रवाई से बचने के लिए दुकानदार ने रिफाइंड तेल के टिन को बदलकर दूसरा दे दिया।

क्षेत्र के लोग रिफाइंड के मामले में सावधान हो जाएं क्योंकि आप जो रिफाइंड खा रहे हैं हो सकता है वो नकली हो। बाजार में नकली रिफाइंड के टिन पर नामी कंपनी का स्टीकर लगाकर बेचा जा रहा है और उसके खाने से आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है। बता दें थाना धनारी क्षेत्र के गांव दिनौरा निवासी राकेश के पिता का कुछ दिन पहले देहांत हो गया था। रविवार को वह पिता की तेरहवीं के लिए सामान लेने के लिए बहजोई के मोहल्ला कांठ बाजार में स्थित सुरेंद्र चंद्र प्रोविजन स्टोर पर गया था।

दुकानदार से नमक, मिर्च मसाला के साथ नामी कंपनी का रिफाइंड तेल देने के लिए कहा। दुकानदार ने सामान को पैक कर ग्रामीण को दे दिया। ग्रामीण सामान लेकर घर पहुंचा और सारा सामान हलवाई को दिखाया। शक होने पर हलवाई ने टिन के ऊपर लगी कंपनी की चिट को हटाया तो ग्रामीण के होश उड़ गए। उसके नीचे एक और कंपनी का लेबल चिपका हुआ था। सोमवार को रिफाइंड तेल के टिन को लेकर दुकानदार के पास पहुंचा और तेल को वापस करने के लिए कहा। तेल को वापस करने की बात पर दुकानदार ग्रामीण को गाली गलौज करने लगा। शोर को सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए और दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए दुकानदार ने ग्राहक को तेल के टिन को बदलकर दे दिया। पीड़ित कानूनी कार्रवाई किए बगैर टिन को लेकर घर चला गया।

अभी तक शिकायतकर्ता के माध्यम से फोन द्वारा ही शिकायत प्राप्त हुई है। हमने इस संबंध कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए उपभोक्ता को बता दिया है। हालांकि मामला संज्ञान में आते कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। शिकायतकर्ता के पास मौजूद नकली रिफाइंड को सैंपल लेकर विक्रेता पर कार्रवाई की जाएगी।-मीरा सिंह, खाद्य निरीक्षक, संभल

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: भाई की हत्या कराने के तीन आरोपी गिरफ्तार, कार और फिरौती के 50 हजार रुपये बरामद