संभल: 25 हजार का इनामी तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार

संभल: 25 हजार का इनामी तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार

संभल/असमोली, अमृत विचार। मुखबिर की सूचना मिलने पर शुक्रवार को एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से गैंगस्टर में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। असमोली थाना पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार …

संभल/असमोली, अमृत विचार। मुखबिर की सूचना मिलने पर शुक्रवार को एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से गैंगस्टर में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

असमोली थाना पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान मुखबिर ने पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति के थाना क्षेत्र के गांव बुकनाला तिराहा के पास खड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस की टीम को भी मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंची टीम को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर दौड़कर कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया और उसे गिरफ्तार कर थाना लेकर आ गई। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम पता मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला आर्दश नगर निवासी आशीष भदौरिया उर्फ होलू पुत्र राजकुमार बताया। थाना प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि अभियुक्त ने एक वर्ष पहले असमोली में स्टेट बैंक के पास बाइक सवारों से दो लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था।

पुलिस ने पकड़कर आरोपी को जेल भेज दिया था। वह जमानत पर छूटकर आया था। आपराधिक इतिहास को देखते हुए अभियुक्त पर गैंगस्टर लगाया गया था, जिसके तहत वह फरार चल रहा था। पकड़ में नहीं आने पर पुलिस ने अभियुक्त के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। जिसे मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गांव बुकनाला तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर अभियुक्त का चालान कर दिया।

ये भी पढ़ें:- मथुरा में मंत्री के समक्ष खुल गई भ्रष्टाचार की पोल, जानें पूरा मामला