रिकी पोंटिंग ने कहा-हर वो बल्ला मेरे पास है जिससे अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा 

रिकी पोंटिंग ने कहा-हर वो बल्ला मेरे पास है जिससे अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा 

नई दिल्ली।  दो बार के विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उन्होंने हर वो बल्ला संभालकर रखा है जिससे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ा है और उस पर विरोधी टीम का नाम तथा अपना स्कोर भी उन्होंने लिख रखा है । दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग अपने दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में से थे। उन्होंने युवा क्रिकेटरों को किट देने की ‘डीपी वर्ल्ड बियोंड बाउंड्रीज’ पहल के मौके पर यह बात कही। 

क्रिकेट को 2012 में अलविदा कहने वाले पोंटिंग ने 71 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाये हैं जिनमें 41 टेस्ट शतक शामिल हैं। पोंटिंग ने कहा, आप विश्वास करें या नहीं लेकिन मेरे घर पर मेरा पहला बल्ला भी रखा है। इस पर स्टिकर्स लगे हैं। हमारे घर में करीब एक हजार बल्ले हैं। जिस भी बल्ले से मैंने अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था, वह मेरे पास है। इस पर मैंने अपना स्कोर और विरोधी टीम का नाम भी लिखा है। उनकी यादगार पारियों में भारत के खिलाफ 2003 वनडे विश्व कप फाइनल में जड़े नाबाद 140 रन शामिल है। उस समय भारतीय टीम के कप्तान रहे सौरव गांगुली अब दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक हैं और वह भी इस मौके पर मौजूद थे।

गांगुली ने अपने पहले बल्ले के बारे में कहा, मैं 13 साल का था जब पहला बल्ला खरीदा। गेंद को बल्ले से मारकर हवा में जाते देखकर मैं बहुत खुश होता था।

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : आत्मविश्वास से ओतप्रोत दिल्ली कैपिटल्स का सामना खराब फार्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस से 

 

 

 

 

ताजा समाचार

आठ माह तक अधेड़ नाबालिग का करता रहा यौन शोषण, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात
Kanpur में जेल से छूटे दबंगों ने चाकू लेकर युवती को दौड़ाया: धोखाधड़ी का मुकदमा वापस लेने की धमकी भी दी, FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी: ऑपरेशन बाघिन...डायना और सुलोचना खंगाल रहीं जंगल का चप्पा-चप्पा
पहलगाम में आतंकी हमला: पर्यटकों से कलमा पढ़ने को कहा, धार्मिक पहचान के लिए उतरवाए कपड़े, चेक की ID! आतंकियों ने 20 लोगों को उतारा मौत के घाट
बाराबंकी : काम न करने वाली 100 आशाओं की सूची तलब, होंगी बर्खास्त
शाहजहांपुर: एडीएम के निरीक्षण में खुली पोल...स्कूल में कहीं लटके मिले ताले, कहीं शिक्षक लापता