सबके लिए थी संबल योजना, कमलनाथ सरकार ने कर दी थी बंद: शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज संबल 2.0 योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तौर पर हर वर्ग और समाज के लिए संबल योजना बनाई, लेकिन कमलनाथ सरकार के समय में उसे बंद कर दिया गया। चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से इस …

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज संबल 2.0 योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तौर पर हर वर्ग और समाज के लिए संबल योजना बनाई, लेकिन कमलनाथ सरकार के समय में उसे बंद कर दिया गया। चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि ये योजना उन्होंने 2018 में बनाई, लेकिन बीच में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आ गई। यह योजना बंद कर दी गई।

उन्होंने कहा कि उन्होंने इस योजना में गरीबों का पंजीयन किया था, कोई भी मज़दूरी करने वाले का, भले ही वह किसी भी जाति-समाज का हो। चौहान ने कहा कि सरकार ने उस समय रजिस्ट्रेशन का अभियान चलाया। लोगों के आवेदन लिए और कार्ड बना के दिए। युद्ध स्तर पर योजना का लाभ देना शुरू किया गया, लेकिन दुर्भाग्य से प्रदेश में सरकार बदल गई। कांग्रेस की सरकार ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रालय से संबल 2.0 पोर्टल का उद्घाटन और सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुग्रह सहायता योजना के 27 हजार 18 प्रकरणों में 573.39 करोड़ रु की सहायता राशि का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संबल योजना में आवेदन देने के लिए अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं पड़ेंगे। एमपी ऑनलाइन, नागरिक सुविधा केंद्र, लोक सेवा केंद्रों में आवेदन कर सकते हैं। नए पंजीयन शुरू हो रहे हैं। काटे गए नाम फिर से जोड़े जाएंगे। इस बार ई-कार्ड बनाकर दिए जाएंगे। श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना में बदलाव करते हुए आवेदन की अवधि 90 दिनों से बढ़ाकर 180 दिन की गई है। ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया है।

ये भी पढ़ें- PM Modi Nepal Visit : लुंबिनी में बोले पीएम मोदी- नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे, अयोध्या में राममंदिर बनने से यहां के लोग भी खुश

 

ताजा समाचार

कानपुर देहात में डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी व भतीजे की मौत...चौथे युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने चालक की तलाश शुरू की...
कैसे हुई हिन्दू संवत की शुरआत, भारत में कैसे बढ़ी इसकी लोकप्रियता, जानिए 
IPL 2025 : केन विलियमसन ने की नितीश राणा की प्रशंसा, 81 रन की पारी को बताया ‘शीर्ष स्तर की बेहतरीन पारी’
Firozabad Crime News : उड़ीसा से टैंकर में भरकर ला रहे थे एक करोड़ का गांजा, इस तरह से धरे गए तीन सप्लायर , यूपी में होनी थी सप्लाई
लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील