Russia-Ukraine War: यूक्रेनी सरकार का दावा, रूसी बलों ने मारियूपोल की एक मस्जिद को बनाया निशाना

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी सरकार का दावा, रूसी बलों ने मारियूपोल की एक मस्जिद को बनाया निशाना

ल्वीव। यूक्रेन की सरकार ने शनिवार को कहा कि रूसी बलों ने मारियूपोल शहर की एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिसमें 80 से अधिक लोग ठहरे हुए थे। हालांकि, सरकार की ओर से जारी बयान में हताहतों की संख्या को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले तुर्की में स्थित यूक्रेनी दूतावास …

ल्वीव। यूक्रेन की सरकार ने शनिवार को कहा कि रूसी बलों ने मारियूपोल शहर की एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिसमें 80 से अधिक लोग ठहरे हुए थे। हालांकि, सरकार की ओर से जारी बयान में हताहतों की संख्या को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इससे पहले तुर्की में स्थित यूक्रेनी दूतावास ने जानकारी दी कि रूस की तरफ से जारी हमले के बीच मारियूपोल में फंसे 86 तुर्की नागरिकों का समूह, जिनमें 34 बच्चे शामिल हैं, वहां से निकलने का प्रयास कर रहा है। दूतावास की एक प्रवक्ता ने मारियूपोल के मेयर के हवाले से यह जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि मारियूपोल में किसी से भी संपर्क साधना मुश्किल हो रहा है।