रुद्रपुर: 30 अप्रैल तक होती रहेगी तापमान में बढ़ोतरी, तराई का तापमान पहुंचा 40 डिग्री

रुद्रपुर: 30 अप्रैल तक होती रहेगी तापमान में बढ़ोतरी, तराई का तापमान पहुंचा 40 डिग्री

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिले का तापमान मंगलवार को 40 डिग्री पहुंच जाने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। आलम यह है कि चिलचिलाती तेज धूप लोगों को झुलसाने पर आमदा है। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक मौसम साफ रहने के साथ ही लगातार तापमान बढ़ने की संभावना जताई है। तराई में सोमवार …

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिले का तापमान मंगलवार को 40 डिग्री पहुंच जाने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। आलम यह है कि चिलचिलाती तेज धूप लोगों को झुलसाने पर आमदा है। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक मौसम साफ रहने के साथ ही लगातार तापमान बढ़ने की संभावना जताई है।

तराई में सोमवार की तुलना में मंगलवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री और न्यूनतम छह डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। लोगों को चिलचिलाती धूप के साथ ही तेज गर्मी परेशानियां बढ़ा दी है। दिन चढ़ने के साथ ही धूप का तेवर तेज होने लगा और लोगों को यह आग बरसाने जैसा प्रतीत होने लगा। मानों यह सभी को झुलसाने पर आमादा हो।

जीबी पंत कृषि विश्‍वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह का कहना है कि 30 अप्रैल तक तापमान में बढ़ोतरी होगी और इस दौरान एक से दो डिग्री अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना बनी हुई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, आर्द्रता 31 प्रतिशत और हवा की गति नौ किमी. प्रतिघंटे उत्तर-पश्चिम की दिशा से रहीं। बुधवार को सूर्योदय 5.36 और सूर्यास्त 6.45 पर होगा।