पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी में गायिका के डांस को लेकर बवाल, भड़के कट्टरपंथी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक गायिका के डांस को लेकर यूनिवर्सिटी में बवाल हो गया। एक निजी विश्वविद्यालय में एक समारोह के दौरान प्रदर्शन करती एक गायिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें गायिका गाती और नाचती नजर आ रही है, जिसे पाकिस्तान में ‘आपत्तिजनक’ कहा जा रहा है। खैबर मेडिकल यूनिवर्सिटी …
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक गायिका के डांस को लेकर यूनिवर्सिटी में बवाल हो गया। एक निजी विश्वविद्यालय में एक समारोह के दौरान प्रदर्शन करती एक गायिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें गायिका गाती और नाचती नजर आ रही है, जिसे पाकिस्तान में ‘आपत्तिजनक’ कहा जा रहा है। खैबर मेडिकल यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को वीडियो पर संज्ञान लेते हुए निजी यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी कर कहा, ‘केएमयू के लोगो और नाम के साथ प्लेटफॉर्म पर इस तरह की गतिविधियां करना बेहद आपत्तिजनक है।
मीडिया के अनुसार, नोटिस में कहा गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थान नैतिकता और पवित्रता को बनाए रखने के लिए बाध्य हैं। केएमयू के नोटिस में निजी विश्वविद्यालय प्रबंधन से तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं देने पर संस्थान के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है, जिसके तहत संस्थान की मान्यता भी समाप्त की जा सकती है। सोशल मीडिया पर लोग महिला की परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर कर रहे हैं।
All those who believe that #Pakistan is a fundamentalist Islamist nation where Mullahs are trying to recreate Riyasat e Medina , can have a look at this performance in #Peshawar and breathe easy? pic.twitter.com/DQoX5Ii7Qg
— s tanwar (@sushtany) October 21, 2022
कुछ पाकिस्तानी यूजर्स सोशल मीडिया पर महिला की परफॉर्मेंस पर सवाल भी उठा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी में महिला वेस्टर्न कपड़ों में बोल्ड डांस मूव्स के साथ गाना गा रही थी। गायक के कपड़े और नृत्य को देखकर पाकिस्तानी मीडिया और कट्टरपंथियों ने इसे ‘आपत्तिजनक’ करार दिया।
ये भी पढ़ें:- ICC T20 WC 2022 : ‘हम जैसा चाहते थे, हमने वैसा खेल दिखाया’, जीत के बाद कप्तान केन विलियमसन ने दी प्रतिक्रिया