Gujarat Day पर राशिद खान का गुजराती लुक, हार्दिक पांड्या समेत सभी खिलाड़ियों ने खेला डांडिया…देखें तस्वीरें

Gujarat Day पर राशिद खान का गुजराती लुक, हार्दिक पांड्या समेत सभी खिलाड़ियों ने खेला डांडिया…देखें तस्वीरें

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में नई टीम गुजरात टाइटन्स टीम ने अब तक सीजन में नौ मैच खेले हैं और आठ में उसे जीत मिली है। 16 अंक के साथ गुजरात टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। इसी बीच एक मई को टीम ने गुजरात फाउंडेशन डे …

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में नई टीम गुजरात टाइटन्स टीम ने अब तक सीजन में नौ मैच खेले हैं और आठ में उसे जीत मिली है। 16 अंक के साथ गुजरात टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। इसी बीच एक मई को टीम ने गुजरात फाउंडेशन डे मनाया। इस दौरान खिलाड़ियों को धमाल देखने को मिला।उपकप्तान राशिद खान पगड़ी पहने नजर आए, तो वहीं टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या समेत सभी खिलाड़ियों ने डांडिया खेलकर इवेंट में चार चांद लगाए।

गुजरात फाउंडेशन डे के मौके पर गुजरात फ्रेंचाइजी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सभी खिलाड़ी अलग-अलग अंदाज में नजर आए।

वहीं हार्दिक और राशिद के साथ बाकी खिलाड़ियों ने जमकर गरबा किया। राहुल तेवतिया और टीम के कोच आशीष नेहरा ने भी डांडिया खेला।

गुजरात टीम के प्लेयर राशिद खान भी सोशल मीडिया पर अपने कुछ फोटोज शेयर कर गुजरात फाउंडेशन-डे की बधाई दी। उन्होंने पोस्ट में गुजराती भाषा में लिखा- गुजरात दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी गुजरात डे।

गुजरात फ्रेंचाइजी ने तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें खिलाड़ी डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं। राशिद खान भी गुजराती पगड़ी पहनते हुए नजर आ रहे हैं। आखिर में नेहरा आते हैं और कहते हैं- हैप्पी गुजरात डे।

राशिद खान
राशिद खान

ये भी पढ़ें : IPL 2022 : सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका, वाशिंगटन सुंदर फिर हुए चोटिल

ताजा समाचार

प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: सीएम योगी ने रामलला के चरणों में झुकाया शीश, साधु संतों के साथ भोजन प्रसाद किया ग्रहण
ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को 15 से 18 जनवरी तक मिलेगा सत्यापन कराने का मौका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सईम अयूब के खेलने पर फैसला जल्द, पीसीबी को भारत के खिलाफ उसके खेलने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, दर्दनाक मौत
भाई लालो जी के नाम से Mahakumbh में एक माह तक सिख समाज का चलेगा लंगर: पूरे देश से आए सिख लोग सेवा में जुटेंगे
Bareilly: प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर मारपीट, दबंगों ने स्टाफ पर बरसाए पर लाठी डंडे, 16 लोगों पर FIR